• Thursday, 16 October 2025
विधायक के उद्घाटन शिलापट्ट को शरारती तत्वों ने तोड़ा, तनाव

विधायक के उद्घाटन शिलापट्ट को शरारती तत्वों ने तोड़ा, तनाव

Vikas

शेखपुरा / शेखोपुरसराय

जिले के शेखोपुरसराय प्रखण्ड के नीमी गांव में सूर्यमन्दिर के समीप लाखों रुपये की लागत से नवनिर्मित पक्का छठ घाट में लगे संगमरमर की शिलापट्ट को बीती रात्रि शरारती तत्वों में तोड़ डाला। इस घटना के बाद गांव में जहां तनाव की स्थिति उतपन्न हो गई है। वहीं लोग इस तरह की घटना की निंदा कर रहे हैं।

विधायक ने किया था उद्घाटन

मालूम हो कि गत 9 नवम्बर के दिन क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक सुदर्शन कुमार ने इस नवनिर्मित पक्का घाट का विधिवत उदघाटन समारोहपूर्वक किया था। इस घाट के निर्माण में विधायक ने विधायक मद की 13 लाख रुपये की सरकारी विकास राशि का भी योगदान दिया था।

बदमाशों ने रात्रि में विधायक द्वारा इस घाट का किये गए उद्घाटन के शिलापट्ट को तोड़कर फेंक दिया।

मंगलवार के दिन शाम को अस्ताचलगामी सूर्य देव को इस घाट पर सैकड़ों व्रती अपना अर्घ प्रदान करेंगे। इस घटना की भनक आज सुबह ग्रामीणों को लगा। जब लोग अर्घ्यदान की तैयारी में घाट को सजाने सवारने पहुंचे।

DSKSITI - Large

घटना की सूचना मिलने के बाद शेखोपुरसराय थाना अध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like