• Monday, 01 September 2025
नागरिकता बिल के समर्थन में युवाओं ने किया मार्च

नागरिकता बिल के समर्थन में युवाओं ने किया मार्च

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा

शेखपुरा जिले के बरबीघा में नागरिकता बिल का समर्थन करने के लिए युवाओं ने मार्च निकाला। नगर के श्री कृष्ण चौक से मार्च में शामिल युवा भ्रमण करते हुए लाला बाबू चौक पुरानी शहर मोहल्ला होते हुए झंडा चौक पर पहुंचे। इस दौरान युवाओं के द्वारा जमकर नारेबाजी भी की गई।

मार्च में शामिल युवाओं के द्वारा जो हिंदू हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा नारे भी लगाए जा रहे थे। इस मार्च में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हीरालाल, सिंह अविनाश कुमार काजू , वरुण सिंह, संदीप भारती, शिव शंकर कुमार , झुनझुन सिंह,अजय सिंह,अमित कुमार,प्रणव क्रिष्णा,राजेश कुमार,अनिल सिंह,रजनीश कुमार,सैलेन्द्र कुमार सहित अन्य युवा शामिल हुए ।

मौके पर युवाओं ने बताया कि नागरिकता बिल का विरोध पाकिस्तान के इशारे पर किया जा रहा है। इस बिल में भारतीय अल्पसंख्यकों के हितों के नुकसान की जरा भी बात नहीं कही गई है फिर भी विदेशी ताकतों और विपक्ष के इशारे पर देश में आगजनी और हंगामा किया जा रहा है। इससे देश की छवि भी नुकसान हो रही है। और देश का संपत्ति भी नुकसान हो रहा है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From