• Friday, 17 October 2025
बच्चों ने दिखाई प्रतिभा तो दांतो तले दर्शकों की दब गई उंगलियां.. गजब हो गया

बच्चों ने दिखाई प्रतिभा तो दांतो तले दर्शकों की दब गई उंगलियां.. गजब हो गया

Vikas

बरबीघा (शेखपुरा)

प्रतिभावान बच्चों के द्वारा जब स्टेज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य व गीत प्रस्तुत किए गए तो उपस्थित दर्शक और श्रोता भाव विभोर हो गए और दांतों तले उंगलियां दबा लीं। बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। वहीं बच्चों ने कव्वाली, गीत, नृत्य के माध्यम से सभी को प्रभावित किया और बच्चों की प्रतिभा को देखकर लोगों ने जमकर तालियां बजाई । यह आयोजन बरबीघा के संत मैरी इंग्लिश स्कूल में भव्य रुप से किया गया था। बड़े से पंडाल में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए आगत अतिथियों ने भी कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया।

समारोह का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि एडीएम सत्य प्रकाश शर्मा, विशिष्ट अतिथि एसडीओ राकेश कुमार, डीपीओ सतीश कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार, नगर सभापति रौशन कुमार, बरबीघा रेफरल अस्पताल के प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ फैसल अरशद, विष्णु न्यास समिति के अध्यक्ष एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के एम पी सिंह, पूर्व सिविल सर्जन डॉ
मृगेंद्र सिंह, संतपॉल स्कूल के डायरेक्टर वीजू थॉमस एवम बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सचिव नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।

आगत अतिथियों का स्वागत स्कूल के प्राचार्य प्रिंस पीजे एवं निदेशक दीप्ति केएस ने बुके ,अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । जबकि मंच का संचालन विपिन जॉसेफ ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण एवं सरस्वती वंदना गीत से किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, नृत्य, डांडिया, कृष्ण लीला ,देश भक्ति गीत ,कव्वाली ,भाषण, ताई कमांडो, बाल विवाह, दहेज प्रथा,प्लास्टिक हटाओ अभियान पर एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को ओत प्रोत कर दिया। आकर्षक प्रस्तुति को देखकर छात्र एवं छात्राओं को हौसले को बुलंद करते हुए एडीएम सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि वास्तव में यह शैक्षणिक संस्थान सामाजिक संस्कृति ,खेलकूद एवं कला के क्षेत्र में पूरे जिले में अव्वल रहा है। उन्होंने अपने शायर पंक्ति में कहा कि ‘ जितनी मोतियां छिपी होती है सागर की तलहटी में , ‘ उतनी ही प्रतिभाएं छुपी होती है ग्रामीणों की बस्ती ‘ शिक्षा के साथ खेलकूद एंव सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होना बहुत जरूरी है ।

इसी तरह एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि हमलोगों का जो संस्कार हैं वो विद्यालय से ही मिलता है इन्होंने जल जीवन और हरियाली के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी और विद्यालय के सभी बच्चों को पर्यावरण के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की।

DSKSITI - Large

मुख्य अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले विद्यालय के स्टेट टॉपर सत्यम कुमार, अपूर्व दीप, अंकित कुमार , प्रियंका कुमारी, रवि रंजन कुमार, सोनू कुमार ,राजेश कुमार पाराशर, सीमा कुमारी, रौशन कुमार , हर्ष कुमार, आशिया महमूद को शील्ड एंव मेमोंटो देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग व बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे ।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like