• Sunday, 31 August 2025
डीएम इनायत खान ने धान का क्रॉप कटिंग का किया मुआयना

डीएम इनायत खान ने धान का क्रॉप कटिंग का किया मुआयना

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखोपुरसराय।

मंगलवार को प्रखण्ड के नीमी गांव के बघार पहुँचकर डीएम इनायत खान ने धान की फसल का क्रॉप कटिंग का मुआयना किया।
मौके पे उन्होंने किसानों से आधुनिक खेती अपनाने की अपील की। साथी किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

डीएम के साथ जिला सांख्यकी पदाधिकारी राकेश कुमार , बीडीओ अमरेंद्र कुमार , प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी कमरे आलम , प्रखण्ड राजस्व पदाधिकारी अन्नू गुप्ता , कनीय सांख्यकी सहायक शशिकांत , प्रखण्ड सांख्यकी पर्यवेक्षक रामप्रवेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

जिला सांख्यकी पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि नीमी गांव के किसान नागमणि सिंह के खेत मे लगी सोनम प्रभेद की धान के फसल का क्रॉप कटिंग 10 गुना 5 मीटर की परिधि में किया गया। फसल की कटनी के बाद उपज कुल 14 किलो 4 सौ ग्राम वजन में हुआ। जो कि प्रति एकड़ साढ़े ग्यारह क्विंटल हुआ। उन्होंने बताया कि फसल की उपज असंतोषजनक पाया गया। इस उपज की रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From