• Sunday, 20 April 2025
आइटीआइ पास स्टूडेंट्स इंटर डिग्री के लिए भर लीजिये फॉर्म

आइटीआइ पास स्टूडेंट्स इंटर डिग्री के लिए भर लीजिये फॉर्म

stmarysbarbigha.edu.in/

पटना

आइटीआइ पास स्टूडेंट्स इंटर के समकक्ष मान्यता के लिए 26 नवंबर से फॉर्म भर सकते हैं. बिहार बोर्ड ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. औद्यौगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा(हिंदी और अंग्रेजी) परीक्षा 2020 के लिए परीक्षा फॉर्म 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक भर सकते हैं.

परीक्षा फॉर्म वेबसाइट www.biharboard.online से डाउनलोड किया जायेगा. अभ्यर्थी डाउनलोड किये गये फॉर्म को भरकर संस्थान प्रधान के कार्यालय में जमा करेंगे. इसके बाद आईटीआई के प्रधान फॉर्म को ऑनलाइन वेबसाइट पर 10 दिसंबर तक अपलोड करेंगे. आइटीआइ की ट्रेनिंग प्राप्त अथवा प्रथम वर्ष पास व दूसरे वर्ष में पढ़ रहे अभ्यर्थियों को 12वीं के समकक्ष मान्यता देने के लिए यह परीक्षा आयोजित होगी.

सामान्य श्रेणी एवं बीसी के छात्र-छात्राओं को 1170 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. एससी-एसटी एवं अन्य के छात्र-छात्राओं के लिए 945 रुपये शुल्क लगेगा. परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी. पहली पाली में हिंदी विषय 100 अंक एवं दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय 100 अंक की परीक्षा होगी. दोनों विषयों में 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसकी परीक्षा ओएमआर पर होगी. जबकि 50 अंक विषयनिष्ठ रहेंगे. पास करने के लिए 30-30 अंक प्राप्त किया जाना आवश्यक है.

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From