• Sunday, 31 August 2025
लाखों करोड़ों खर्च पर काम नहीं कर रहा वज्रपात की सूचना देने वाला ऐप

लाखों करोड़ों खर्च पर काम नहीं कर रहा वज्रपात की सूचना देने वाला ऐप

stmarysbarbigha.edu.in/

न्यूज़ डेस्क

बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा लोगों को वज्रपात की सूचना देने के लिए एक ऐप इंद्रबज्र बनवाया गया और उस ऐप को लेकर प्रचार प्रसार में लाखों करोड़ों खर्च भी किए गए परंतु आलम यह है कि वज्रपात का अलर्ट जारी नहीं किया जा रहा । इसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी और गुस्सा भी है ।

एप पर वज्रपात होने की सूचना जारी नहीं हो पाती है । क्षेत्र में जानकारी लेने के लिए लोग ऐप का सहारा ले रहे हैं परंतु ऐप पर इस तरह का कोई जानकारी नहीं दिया जा रहा है।

DSKSITI - Large

क्या कह रहे हैं लोग

इसको इस बात से समझा जा सकता है कि लोगों के द्वारा स्पष्ट कहा जा रहा है कि ऐप काम नहीं कर रहा है । वही ऐप इंस्टॉल करने वाले लोगों का कहना है कि ऐप पर किसी तरह का वज्रपात की सूचना नहीं दी जा रही है । जबकि उनके क्षेत्र में लगातार वज्रपात की घटना घट रही है।

शेखपुरा जिले के बरबीघा निवासी धर्मवीर कुमार इत्यादि ने बताया कि उनके मोबाइल में ऐप लोड किया हुआ है परंतु वज्रपात की कोई सूचना नहीं मिली जबकि बरबीघा में मंगलवार को 12:00 बजे से लगातार बिजली कड़कने और वज्रपात होने की सूचना मिल रही है । एक व्यक्ति वज्रपात की वजह से जख्मी भी हो गया है परंतु ऐप पर इसका किसी प्रकार का अलर्ट नहीं दिया जा रहा है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From