Sheikhpura : जानिए जिले के कौन सा गांव बन गया है नगर, पूरी लिस्ट
शेखपुरा
जिले सहित बिहार भर के गांव को नगर बनाने की अधिसूचना बिहार सरकार के द्वारा जारी कर दी गई है । बिहार सरकार के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना में स्पष्ट कहा गया है कि यह अधिसूचना तुरंत प्रवृत्त होगी। अधिसूचना के लागू होते ही सारे गांव नगर के रूप में जाने जाएंगे।

DM के माध्यम सुझाव
बिहार सरकार के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना में कहा गया है कि बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिहार राज्यपाल निम्नलिखित आदेश का प्रारूप जिसे वह निर्गत करना चाहते हैं उसे प्रभावित हो सकने वाले व्यक्तियों के सूचनार्थ किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है और इसके द्वारा सूचना दी जाती है कि इस अधिसूचना के प्रकाशन के 1 माह के भीतर उक्त प्रारूप पर विचार किया जाए। प्रारूप प्रकाशन की अवधि में संबंधित प्रमंडलीय आयुक्त/ जिला पदाधिकारी के माध्यम से जो भी आपत्तियों, सुझाव प्राप्त होगी उन पर उक्त अधिनियम की धारा 5 के अधीन विचार किया जाएगा।