केदारनाथ हादसा: गाड़ी गंगा से निकली पर लापता लोगों का पता नहीं, मंदिर में सिर पटक रही मां
केदारनाथ हादसा: गाड़ी गंगा से निकली पर लापता लोगों का पता नहीं, मंदिर में सिर पटक रही मां
बरबीघा, शेखपुरा
बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा से केदारनाथ यात्रा पर निकले लोगों का हादसे का शिकार हो जाने की वजह से यहां के 2 लोग लापता है । लापता लोगों में से बरबीघा के घरसेनी गांव निवासी पूर्व मुखिया बेबी देवी का पुत्र अक्षय कुमार तथा गांव सर्वा निवासी सीआरपीएफ के जवान विनोद कुमार का पुत्र अतुल कुमार शामिल है परिवार के लोग घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को निकाला गया है परंतु उसमें लापता लोगों का पता नहीं चल सका।
मूलाधार बारिश और भूस्खलन की वजह से तलाश का काम बाधित हो रहा है और एनडीआरएफ की टीम ने असमर्थता जताई।
घर परिवार के लोग अपने स्तर से ही तलाश जारी रखे हुए हैं
इस घटना में बरबीघा के डुमरी गांव निवासी सौरभ कुमार की जहां जान चली गई थी वहीं रोशन कुमार नामक एक युवक अस्पताल में भर्ती है। चार साथियों में दो साथी अभी तक लापता है। वही सभी के गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं शिवपुरी मोहल्ला में अतुल कुमार का घर है जहां से उसकी मां और पत्नी साकेत मोड़ के शिव मंदिर पर जाकर अतुल की सलामती को लेकर मंदिर के दरवाजे पर सर पटक रही है। अक्षय के मां का हाल भी खराब है।
संपूर्ण जानकारी और विडीओ नीचे उपलब्ध है
#केदारनाथ हादसे में #SDRF की टीम के द्वारा गंगा में गिरी हुई गाड़ी को निकाल लिया गया है परंतु इसमें से लापता लोगों की बरामदगी नहीं हुई है
Posted by बरबीघा चौपाल on Monday, July 10, 2023
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!