16 जनवरी को दिया जाएगा कोविड-19 का टीका

शेखपुरा
भारत सरकार के निर्देश पर शेखपुरा जिला में भी 16 जनवरी को कोविड-19 का टीका दिया जाएगा। जिला में टीकाकरण को लेकर dry-run भी शुक्रवार को संपन्न हो गया। सफलतापूर्वक यह कार्य किया गया। वहीं शनिवार की शाम जिला के स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सचिव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इसकी जानकारी दी गई और बताया गया कि 16 से जिले के कोविड-19 से लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका दिया जाएगा।
इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखपुरा जिला के टीकाकरण पदाधिकारी डॉ कृष्ण मुरारी ने बताया कि 15 जनवरी को जिला में टीका उपलब्ध हो जाएगा। जिले में विभिन्न केंद्रों पर कोल्ड चैन सिस्टम बनाया गया है। जहां टीका को रखा जाएगा। फिर टीकाकरण का काम 16 जनवरी को किया जाएगा। टीकाकरण पूर्वाभ्यास सफलतापूर्वक संपन्न किया गया है। इसमें कोई तरह का व्यवधान नहीं हुआ है। 16 जनवरी को पहले फेज में स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण किया जाना है।