शेखपुरा में छात्रावास पर अवांक्षित तत्वों का कब्जा

SNB शेखपुरा
जिला में कमजोर वर्ग के छात्रो के लिए बनाये गये छात्रावास पर अवांक्षित तत्वों के कथित कब्जा पर कल्याण विभाग ने कड़ा रुख अख्यिार किया है। कल्याण विभाग ने छात्रावास के अधीक्षक को उन सभी को छात्रावास से बाहर करने का निर्देश दिया है। जिला मुख्यालय में अभी ऐसे दो छात्रावास संचालित है। रामाधीन महाविद्यालय के प्रांगण में पिछडा वर्ग के लिए और मकदुमपुर स्थित अति पिछडा छात्रावास है।
विभाग को मिला है शिकायत
जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हो रही थी कि इन छात्रावास पर वेसे लोगो का कब्जा हो गया है जिन्हे पठप पाठन से कोई मतलब नहीं है। कल्याण विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है। दोनो छात्रावास अधीक्षक को पत्र लिखकर ऐसे लोगो को वहा से हटाने को कहा गया है। उन्हाने बताया कि कागजी कार्रवाई के बाद भी यदि ये लोग छात्रावास खाली नही करेगे तो उन्हे बल प्रयोग कर हटाया जाएगा। जिला प्रषासन की मदद से दंडाधिकारी और पुलिस का प्रयोग किया जएगा। इन छात्रावास पर ऐसे तत्वो के कब्जा से वहा रह कर पढाई कर रहे छात्रो को परेषानी का समाना करना पड रहा था। ऐसे छात्रो की षिकायत पर इनकी समस्या दूर करने को लेकर यह कदम उठाया गया है। छात्र के वेस में रह रहे अवाक्षित तत्वो के कारण छात्रावास की व्यवस्था के सफल संचालन में भी बाधा उत्पन्न होती है। छात्रावास के पानी और बिजली आपूर्ति के तार आदि भी बाधित रहते है।