• Friday, 26 April 2024
गुरुजी ने मनमाने जगह करवा ली थी प्रतिनियुक्ति, कर दिया गया है रद

गुरुजी ने मनमाने जगह करवा ली थी प्रतिनियुक्ति, कर दिया गया है रद

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

शेखपुरा जिले में शिक्षकों के द्वारा अपने-अपने मनचाही जगह पर प्रतिनियुक्ति करवा ली गई थी। कार्यालयों में मिलीभगत से अपने मनचाहे जगह पर प्रतिनियुक्ति कराने वाले शिक्षकों को जोर का झटका लगा है। शेखपुरा जिले में सभी प्रति नियुक्ति को रद्द कर दिया गया है। यह प्रतिनियुक्ति प्राथमिक विद्यालय, उच्च विद्यालय और उच्चतर विद्यालयों में की गई थी। विभिन्न जगहों पर प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को शिक्षा विभाग ने रद्द कर दिया है।

सरकारी कार्यालयों में मनचाही पोस्टिंग

DSKSITI - Large

ये सभी शिक्षक जिला के विभिन्न सरकारी कार्यालय में गैर शैक्षणिक कार्य में प्रतिनियुक्ति के आधार पर लगाये गए थे। जिसमे अधिकांश शिक्षा विभाग के ही जिला से लेकर प्रखंड स्तर के विभिन्न कार्यलयो में कार्यरत हैं। बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षको को चुनाव कार्य के लिए भी प्रतिनियुक्त किया गया था। प्रतिनियुक्ति समाप्त होने के बाद अब इन सभी को अपने मूल विधालय में ड्यूटी बजानी होगी। अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के नव उत्क्रमित उच्च विधालय में प्रतिनियुक्त किये गए शिक्षको को छोड़कर सभी को अपने मूल विधालय में जाने का आदेश जारी कर दिया गया है।

यह आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी नदं किशोर राम ने जारी किया है। अभी जिले के विधालयो में लॉकडाउन समाप्ति के बाद नवमी से लेकर ऊपर के कक्षा में पढाई का काम शुरू कर दिया गया है। कोविड 19 के बचाव के सभी उपायों के तहत पढाई शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत बच्चो कक्षा में उपस्तिथि को अनिवार्य नहीं रखा गया है। सरकारी स्तर पर सम्भवना जताई जा रही है कि दीपावली और छठ के बाद मध्य और प्राथमिक विधालय में भी पढाई शुरू की जसकी है। शिक्षा विभाग इन सभी सम्भवना के तहत तैयारी को दुरुस्त करने में लग गया है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like