
बरबीघा में वोटर अधिकार यात्रा, सड़क पर ही हुई राहुल गांधी की जनसभा

बरबीघा में वोटर अधिकार यात्रा, सड़क पर ही हुई राहुल गांधी की जनसभा
शेखपुरा।
मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता एवं लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा के तहत जिले के बरबीघा पहुंचे। निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व ही वह श्रीकृष्ण चौक स्थित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा पर पहुंचे और माल्यार्पण किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी, भाकपा (माले) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार मौजूद थे।
राहुल गांधी के पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मंच तैयार होने के बावजूद उन्होंने खुली जीप से ही सड़क पर सभा को संबोधित किया। राहुल ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत करने पर उनसे उल्टे शपथ पत्र मांगा जाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी सरकार चुनाव आयोग पर कार्रवाई करने जा रही है।
साथ ही नीतीश कुमार सरकार पर पिछले 20 वर्षों से वोट चोरी करने का आरोप लगाया।

सभा में राहुल ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया, जबकि तेजस्वी यादव ने अपनी राजनीति को “पढ़ाई, कमाई और दवाई” के फॉर्मूले पर आधारित बताया। दीपांकर भट्टाचार्य और मुकेश साहनी ने भी वाहन से ही जनता को संबोधित किया।
सभा के बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से पटना रवाना हुए, जबकि तेजस्वी यादव व अन्य नेता सड़क मार्ग से लौटे। साथ आए कार्यकर्ता और सुरक्षा कर्मी एसकेआर कॉलेज बरबीघा में बने विश्राम स्थल पर रुके। बुधवार को दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राहुल गांधी पुनः बरबीघा पहुंचेंगे और 21 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा शेखपुरा शहर से जमुई की ओर रवाना होगी।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!