• Tuesday, 01 July 2025
शेखपुरा के लक्ष्मीपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

शेखपुरा के लक्ष्मीपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा के लक्ष्मीपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 

 
शेखपुरा, 29 जुलाई : 
 
पिछले दिन रविवार देर शाम को शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड स्थित लक्ष्मीपुर निवासी प्रयाग चौहान की धर्मपत्नी एवं समाजसेवी परशुराम चौहान की 70 वर्षीय माँ स्वर्गीय सरस्वती देवी जी के श्राद्ध कर्म में श्रद्धांजलि सभा एवं महाभोज का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर इन्हें नमन किया। सभा की अध्यक्षता समाजसेवी प्रयाग चौहान ने की। कार्यक्रम का विधिवत संचालन अभियंता व साहित्यकार मिथिलेश कुमार चौहान कर रहे थे।
 
मौके पर श्राद्ध कर्म व श्रद्धांजलि सभा में  पूर्व मंत्री सह नोखा विधायक  अनिता देवी चौहान  आवास पर पहुंच कर सभा में संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को सांत्वना दी।  शंखनाद के महासचिव साहित्यकार राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि वे एक धर्मपरायण व धर्मनिष्ठ महिला थी। शंखनाद के अध्यक्ष इतिहासकार डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह, शंखनाद के उपाध्यक्ष बहुभाषाविद साहित्यकार बेनाम गिलानी , फ़िल्म निर्देशक रणजीत चंद्रा, अशोक चौहान पुर्व मुखिया नवीन सिंह ने  स्व. सरस्वती देवी धर्म परायण महिला बताया ।श्रद्धांजलि सभा में मशहूर लोकगीत व भजन गायक रामसागर राम, राकेश कुमार, राष्ट्रीय शायर नवनीत कृष्ण, राष्ट्रीय शायर कुमार आर्यन 'गयावी' एवं मशहूर लोकगायक सोनु व्यास ने कई निर्गुण, गजल एवं शे'र सुनाकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।  
 
DSKSITI - Large

 
new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like