• Wednesday, 22 January 2025
मॉडर्न इंस्टीट्यूट का पहला पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह भव्य रूप से संपन्न

मॉडर्न इंस्टीट्यूट का पहला पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह भव्य रूप से संपन्न

stmarysbarbigha.edu.in/

मॉडर्न इंस्टीट्यूट का पहला पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह भव्य रूप से संपन्न

 

बरबीघा: 

 

संत मेरीस इंग्लिश स्कूल के सभागार में मॉडर्न इंस्टीट्यूट के पहले पूर्ववर्ती छात्र मिलन सह 12वीं वर्ग के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

 

समारोह का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा और बरबीघा बीडीओ अमित कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव नवीन कुमार, दैनिक जागरण ब्यूरो चीफ अरुण साथी, शिक्षक गणनायक मिश्र, पत्रकार दीपक कुमार, संजय कुमार,

 

समाजसेवी अशोक कुमार चौहान, मोहम्मद चाँद, राजन कुमार, दीबिन दास पीके सहित कई गणमान्य शिक्षाविद उपस्थित थे।

 

संस्थान के निदेशक मोहम्मद शब्बीर हुसैन ने अतिथियों का स्वागत बुके, शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में राहुल कुमार सिन्हा ने छात्रों को जीवन में कभी हार न मानने और लगातार प्रयास करने की प्रेरणा दी। उन्होंने संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि बरबीघा में इस तरह के संस्थान उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

 

अमित कुमार ने छात्रों से कठिन परिस्थितियों में भी बेहतर निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने का आह्वान किया। निदेशक मोहम्मद शब्बीर हुसैन ने कहा कि जीवन में कुछ बनना है तो पहले एक अच्छा इंसान बनना चाहिए।

DSKSITI - Large

 

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। छात्रा सायना फलक ने अपने मधुर गीत "मेरे महबूब कयामत होगी" से सबका दिल जीत लिया। वहीं, संत मेरीस स्कूल के छात्रों ने भी शानदार प्रस्तुतियां दीं।

 

समारोह में पूर्ववर्ती छात्रों सदानंद आर्य, फामिदा खातून, सोनाली राज, काजल कुमारी, साक्षी कुमारी, मुस्कानसु, अकक्षिता आनंद, और अफजल जमाल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं, मौजूदा सत्र के छात्रों में मेरिट अवॉर्ड रौशन पटेल और आलिया प्रवीण को, बेस्ट ड्रॉइंग अवॉर्ड आशिका रानी और साक्षी कुमारी को, तथा स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवॉर्ड सायना फलक और सानिया कुमारी को ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया गया।

 

कार्यक्रम में संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे और इस आयोजन को यादगार बनाया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like