• Tuesday, 01 July 2025
तेज आंधी, पानी और ओलावृष्टि,  ठनका गिरने से दो की गई जान

तेज आंधी, पानी और ओलावृष्टि, ठनका गिरने से दो की गई जान

stmarysbarbigha.edu.in/

तेज आंधी, पानी और ओलावृष्टि,  ठनका गिरने से दो की गई जान 

 

 

शेखपुरा 

 

 

अचानक आंधी पानी और ओलावृष्टि से मौसम का मिजाज गुरुवार को दोपहर बाद बदल गया। वर्षा होने से मौसम में गर्मी से तप रहे लोगों को राहत मिली तो वहीं कई जगहों पर ओलावृष्टि हुई। तेज आंधी पानी से कई जगह पेड़ उखड़ गए तो बिजली की परेशानी हो गई । घंटों से बिजली बाधित है। वही ओलावृष्टि से जहां कुछ जगहों पर परेशानी हुई तो वहीं ठनका गिरने से शेखपुरा जिले में 2 लोगों की मौत हुई हो गई।

 

सहनौरा गांव में आधा दर्जन लोगो के घर का छप्पर और करकट उड़ गया। जबकि सुरेश महतो के घर का दीवार गिर गया। जिसके मलवे से दब कर दो गाय घायल हो गई। गांव में एक नीम का पेड़ भी टूट कर गिर पड़ा । पेड़ की  टहनी गांव में 440 वोल्ट क्षमता के बिजली लाइन पर गिर पड़ा। जिसके कारण विधुत तार भी क्षतिग्रस्त हो गया और गांव में बिजली आपूर्ति बंद हो गई है।

 

 

ठनका गिरने से दो की गई जान

DSKSITI - Large

 

 

 मौसम का मिजाज बदलने और मूसलाधार बारिश के बीच ठनका गिरने से दो मवेशी पालक की जान चली गई। शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के छेमा गांव में 65 वर्षीय मवेशी पालक किसान रविंद्र सिंह की जान चली गई। खेत में वे मवेशी लेकर गए थे। इसी दौरान वर्षा होने लगी और ठनका के चपेट में  आ गए। मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया । 

 

इसी तरह शेखपुरा सदर प्रखंड के सिरारी ओपी अंतर्गत अकौना गांव में वज्रपात से 65 वर्षीय मवेशी पालक किसान गोरे लाल यादव की भी जान चली गई । वे खेत में मवेशी लेकर गए थे। अचानक वर्षा का सामना करना पड़ा और ठनका गिरने से उनकी मौत हो गई।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like