
शेखपुरा: बढ़ने लगी है आग लगने की घटनाएं, दमकल के लिए कहां करें कॉल

शेखपुरा: बढ़ने लगी है आग लगने की घटनाएं, दमकल के लिए कहां करें कॉल
शेखपुरा
गर्मी के मौसम आते ही आग लगने की घटनाएं घटने लगी है। घरों में आग लगने की भी घटनाएं हो रही है तो गेहूं के खेत में भी आग लगने की घटनाएं होने से आपदा प्रबंधन विभाग की भी परेशानी बढ़ गई है। अग्निशमन के गर्मी भी परेशान हैं और लोगों को भारी नुकसान हो रहा है। ऐसे में शेखपुरा जिला आपदा नियंत्रण विभाग के द्वारा एडवाइजरी जारी करते हुए आग लगने की घटना से बचने की सलाह दी गई है। आग लगने पर तुरंत टाॅल फ्री नंबर 101 या अग्निशमन कार्यालय, शेखपुरा को दूरभाष संख्या- 06341-225195 पर सम्पर्क करें।
साथ ही अपने नजदीक के थाना में भी कॉल करके आग लगने की घटना की जानकारी दें सभी थाना में दमकल की गाड़ी उपलब्ध है।
आगलगी से बचाव हेतु उपाय
1. रसोईघर यदि फूस का हो उसकी दीबार पर मिट्टी की लेप अवश्य लगायें। रसोईघर की छत ऊँची रखी जाय।
2. सामूहिक भोज बाले स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल के साथ-साथ अतिरिक्त जल की भी व्यवस्था हो।
3. दिन का खाना 9.00 बजे से पूर्व एवं रात का खाना 6.00 बजे के बाद बनायें।
4. भोजन बनाने का कार्य तेज हवा के समय नही किया जाय।
5. छीपक, लालटेन, मोमबत्ती को ऐसी जगहों पर न रखें जहाँ से गिरकर आग लगने की संभावना हो।
6. जलती हुई माचिस की तीली अथवा अद्यजली बीड़ी/सिगरेट पीकर यत्र-तत्र नह फेंकें।

7. शाॅर्ट सर्किट के आग से बचने के लिए बिजली वायरिंग को समाय पर मरम्मत करा लें। कहीं भी लूज तार दिखे तो उसकी सूचना विद्युत विभाग को अवश्य दें।
8. टाग बुझाने के लिए बालू एवं मिट्टी बोरे में भरकर तथा कम-से-कम दो बाल्टी पानी अवश्य रखें।
9. टागलगी की स्थिति में धुएँ से बचने हेतु नीचे झुककर या रेंगते हुए बाहर निकलें।
10. अगर आग अनियंत्रित हो जाये तो पीडि़त व्यक्ति को आग बुझने तक कंबल से लपेटे रखें।
11. आग से जल भाग पर पानी डालें बर्फ नही और तबतक डालें जबतक कि जलन में कमी न हो।
12. जले भाग को हमेशा ऊँचा रखें तथा किसी प्रकार का दबाव न दें।
13. अगर में कपड़ों में आग लगे तो जमीन पर लेट कर आग बुझाने का प्रयास करें।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!