• Thursday, 16 October 2025
एक्शन में शेखपुरा डीएम आरिफ अहसन, जनता दरबार में निपटाए मामले

एक्शन में शेखपुरा डीएम आरिफ अहसन, जनता दरबार में निपटाए मामले

Vikas

एक्शन में शेखपुरा डीएम आरिफ अहसन, जनता दरबार में निपटाए मामले

 

शेखपुरा

 

शेखपुरा के नए डीएम आरिफ अहसन जिला संभालते ही पहले दिन जहां घाट कुसुंभा प्रखंड के अस्पताल प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों और डॉक्टर से स्पष्टीकरण पूछा। गड़बड़ी पकड़ी और कड़ी फटकार लगाई । घटकुसुम्भा में लोगों ने अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहने की शिकायत की थी।

 

वह दूसरे दिन भी जिलाधिकारी ने शुक्रवार को शिथिल चल रहे जनता दरबार में सक्रिय नजर आए। 

 

शुक्रवार को जनता दरबार में 41 मामले आए जिसमें ज्यादातर जमीन, बिजली विभाग, आंचल में आवास प्रमाण पत्र नहीं बनाने इत्यादि के मामले थे।

 

जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सौरभ भारती ने बताया कि शेखपुरा के ग्राम जयमंगला निवासी भूषण साव ने गांव के दबंग व्यक्ति उदय सिंह तथा हिमकर कुमार द

पर अवैध रूप से निजी जमीन पर कब्जा कर लेने की शिकायत की।

 

DSKSITI - Large

 

ग्राम तेउस निवासी चंद्रेश्वर धारी ने पीएम आवास की मांग की गई। लोदीपुर निवासी अजय कुमार द्वारा बताया गया कि राजस्व कर्मचारी तथा अंचलाधिकारी बरबीघा द्वारा मिलीभगत से मेरे जमीन का केवाला बाल्मिकी प्रसाद के बेटे के नाम पर कर दिया गया है।

 

ग्राम खोरमपुर निवासी प्रकाश यादव ने डीपीएस स्कूल द्वारा उनको अपने ही जमीन से बेदखल करने की शिकायत की।

 

 

पैगम्बरपुर निवासी निर्मल पासवान ने शिकायत की शेखपुरा ब्लाॅक के शुभम कुमार द्वारा आवासीय प्रमाण पत्र पर सत्यापन नहीं किया जा रहा है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like