
पीएम आवास योजना में हेराफेरी,6 BDO पर सरकार का डंडा

पीएम आवास योजना में हेराफेरी,6 BDO पर सरकार का डंडा
पटना
बिहार सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी करने और लापरवाही बरतने को लेकर राज्य के छह प्रखंड विकास पदाधिकारी पर कार्रवाई की है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी पर राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए उन को दंडित किया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाइ करने का आदेश जारी किया गया है ।
ग्रामीण विकास विभाग ने अलग-अलग मामलों में पकड़े जाने पर यह कार्रवाई का आदेश दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी और मनमानी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी उषा कुमारी, अभय कुमार , मंजू कुमारी, इंद्रानी कुमार, आशा कुमारी और सुलेखा कुमारी पर यह कार्रवाई की है ।
मिली जानकारी में बताया गया कि गया जिले के टनकुप्पा, पटना जिले के दुल्हिन बाजार के प्रखंड विकास पदाधिकारी इन्द्राणी कुमार को दंडित करने का आदेश दिया है। इसमें वरीय अधिकारियों के आदेश को नहीं मानने और अवहेलना करने का आरोप भी लगाया गया है।
जबकि गया के मानपुर प्रखंड में रहते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ऊषा कुमारी पर भी लापरवाही का आरोप लगा है। वही भोजपुर जिले के आरा में सदर के कार्यपालक दंडाधिकारी रहते हुए मुख्यालय से अनुपस्थित रहने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजू कुमारी पर करवाई का डंडा चला है और स्पष्टीकरण पूछा गया है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!