
स्वच्छता ही सेवा अभियान में मिला सम्मान, पीएम ने किया था अह्वान

स्वच्छता ही सेवा अभियान में मिला सम्मान, पीएम ने किया था अह्वान
शेखपुरा
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत जिले के सभी पंचायतों में दिनांक 15.09.2023 से 02.10.2023 तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान को चलाया गया। जिसके अंतर्गत प्रत्येक गाँव में कूड़ा कचरा एवं प्लास्टिक अपशिष्टों के पृथक-पृथक संग्रहण, नालियों की साफ-सफाई, नदी, पोखर, पैन एवं अन्य जल स्त्रोतों को स्वच्छ बनाने के साथ आमजनों के मध्य स्वच्छता के संदेश को फैलाना आदि कई गतिविधियाँ आयोजित की गई।
इस अभियान के समापन के उपरांत इसके अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों, स्वच्छता पर्यवेक्षक, प्रखंड समन्वयक आदि को प्रतीक स्वरुप प्रमाण पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समाहरणालय स्थित मंथन सभागार उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मान समारोह में उनके द्वारा सभी को सम्मानित किया गया।
---
575 सार्वजनिक तालाब, पोखर, पइन एवं 72 कुओं को अतिक्रमण मुक्त कराया

मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि जिलें में जल-जीवन-हरियाली अंतर्गत 575 सार्वजनिक तालाब, पोखर, पइन को एवं 72 सार्वजनिक कुओं को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इसके साथ ही ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत कुल 765 लघु जल संसाधन विभाग द्वारा 33 सार्वजनिक जन संरचनाओं यथा तालाब, पोखर, पइन, आहर आदि का जीर्णोंद्धार कराया गया है।
सोख्ता निर्माण अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 1239, नगर विकास विभाग द्वारा 126, पंचायती राज विभाग द्वारा 220, पीएचईडी द्वारा 54 सोख्ता निर्माण कराया गया है। जिलान्तर्गत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण अंतर्गत 1400 योजनाओं में से 1300 योजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा बताया गया है कि जिले में कुल 09 सरकारी भवनों की छतों पर वर्षा जल संचयन संरचना का निर्माण कराया गया है। कृषि विभाग द्वारा बताया गया है कि जैविक खेती एवं टपकन सिंचाई के तहत जिले में 183 योजना ली गई है जिसमें 58 योजना कार्य पूर्ण कर लिया गया है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!