• Sunday, 24 November 2024
युवा खिलाड़ियों के लिए बनेगा स्टेडियम, खेल को सर्वोच्च प्राथमिकता

युवा खिलाड़ियों के लिए बनेगा स्टेडियम, खेल को सर्वोच्च प्राथमिकता

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

योगेन्द्र सिंह, जिला पदाधिकारी, शेखपुरा के अध्यक्षता में आज खेल-कुद की मासिक समीक्षा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की खिलाड़ियों के लिए सभी प्रकार के आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। परिमल जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि नवोदय विद्यालय के पास खेल भवन-सह व्यायामशाला का अत्याधूनिक भवन निर्माण किया जायेगा जो सभी आधारभूत सुविधा से लैस तीन स्तरीय भवन होगा।

सात करोड़ आवंटन

इसके लिए सरकार से करीब 07 करोड़ की आवंटन राशि की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके निर्माण का स्थल नहीं बदला जाय। चयन एवं चिन्हित स्थलों पर ही निर्माण शुरू किया जाये। अंचलाधिकारी के द्वारा जो नजीरे नक्शा दिया गया है उस पर कार्य प्रारंभ करायें इसके पूर्व संबंधित प्रधानाध्यापक से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करे लें।

एकलव्य केंद्र एवं अत्याधूनिक स्टेडियम के निर्माण पर भी बैठक में चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने जिला खेल पदाधिकारी को डेढ़ माह पूर्व सभी प्रखंडों में स्टेडियम निर्माण के लिए निदेश दिया था लेकिन उनके द्वारा अपेक्षित कार्य नहीं किया गया। इसको जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लिया है और निदेश दिया है कि सरकार के द्वारा निर्धारित समय सीमा में स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रारंभ करायें इसके लिए संजय कुमार डी0सी0एल0आर0 को भी जिलाधिकारी ने कई निदेश दिये। शेखोपुर सराय में बनने वाले एकलव्य केन्द्र एवं स्टेडियम निर्माण के लिए डी0एल0आर0 को जिला खेल पदाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण करने का निदेश दिया।

एसकेआर कॉलेज में स्टेडियम बनाने का निकाने रास्ता

घाटकुसुम्भा प्रखंड के पानापुर में स्टेडियम निर्माण के लिए स्थल चिन्हित किया गया । एस0के0आर0 काॅलेज के पास स्टेडियम हेतु रास्ता निकालने का निदेश जिला खेल पदाधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले उत्कृष्ट खिलाड़ियों के कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा हेै।

कराटे खिलाड़ियों को कीट

बैठक में कराटे के खिलाड़ियों ने कीट उपलब्ध कराने का निवेदन जिलाधिकारी से किया। उन्होने कहा कि सभी खेलों के लिए जिला स्तरीय एसोसिएशन का गठन करें। सभी खिलाड़ियों ने कहा कि श्यामा सरोबर पार्क के पास नवनिर्मित मैरेज हाॅल खेल के अभ्यास के लिए उपयुक्त स्थल है। रग्बी खेलों का विस्तार सभी विद्यालयों में किया जाय।

DSKSITI - Large

खिलाड़ियों ने दिए सुझाव

मुख्यमंत्री से सम्मानीत पुजा कुमारी, स्वेतामृतप्रियतम, खुशी कुमारी, स्वीटी कुमारी, राजनन्द शर्मा ने भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई सुझाव दिये। आज की बैठक में प्रचार्य नवोदय विद्यालय, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला खेला पदाधिकारी, एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ-साथ जिले कई उत्कृष्ट खिलाड़ी उपस्थित थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From