• Sunday, 24 November 2024
हक के लिए नियोजित युवाओं ने बनाया कार्यपालक सहायक संघ

हक के लिए नियोजित युवाओं ने बनाया कार्यपालक सहायक संघ

DSKSITI - Small

शेखपुरा


अपने अधिकार और हक के लिए संघर्ष कर रहे नियोजित युवाओं ने जहां हड़ताल की पहल कर दी थी वहीं अब संगठन बनाकर अपनी एकता भी प्रदर्शित कर दिया है। शेखपुरा जिले में नियोजित कार्यपालक सहायकों ने अपने संगठन का निर्माण करते हुए संघर्ष को तेज करने का ऐलान भी कर दिया। इस अवसर पर जिला में जुटे नियोजित कार्यपालक सहायकों ने कहा कि युवाओं को उनके हक से वंचित किया जा रहा है। उनके रोजगार और कैरियर से खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे में संगठित होकर आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई है। सरकार युवाओं के भविष्य की चिंता नहीं कर रही है।

DSKSITI - Large

धीरज बने संघ के जिलाध्यक्ष

राजश्व शाखा में कार्यरत कार्यालय सहायक धीरज कुमार को कार्यपालक सहायक संघ का जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। प्रखंड कार्यालय में कार्यरत रामलाल पासवान को संघ का उपाध्यक्ष बनाया गया है। सूर्यदेव कुमार को सचिव, दीपक कुमार कोषाध्यक्ष, प्रदीप कुमार को मिडिया प्रभारी बनाया गया है । बिहार राज्य कार्यालय सहायक सेवा संघ के जिला इकाई के गठन के लिए बुधवार को एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक समाहरणालय के मैदान में किया गया। इस अवसर पर जिला और प्रखंड कार्यालयों में कार्यरत कार्यालय सहायक उपस्थित हुए. बैठक में अध्यक्ष आदि सहित 11 सदस्यीय कार्यकारणी के सदस्यों का भी चयन किया गया। संघ के सदस्यों का चुनाव प्रखंड और अंचल स्तर पर भी किया गया. निर्वाचन मत द्वारा किया गया। चुनाव के बाद सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने संघ के सदस्यों यानि कार्यालय सहायक के हितो की रक्षा का संकल्प लिया। गौर तलब है कि राज्य इकाई के निर्देश पर जिले के सभी कार्यपालक सहायक तीन दिनों के अवकाश पर है। इनके सामूहिक अवकाश के कारण कार्यालयों में सरकारी कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। उधर अधिकारिक तौर पर दावा किया गया है कि कर्मियों के अवकाश के बाबजूद जिले के सभी आरटीपीएस काउंटर पर सभी कार्य सुचारू रूप से चल रहा है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From