• Sunday, 24 November 2024
एप्प के माध्यम से इस विभाग के परफॉरमेंस की निगरानी

एप्प के माध्यम से इस विभाग के परफॉरमेंस की निगरानी

DSKSITI - Small

शेखपुरा

बैठक के उपरांत अनीशा गांगुली डीपीएम जीविका ने बताया कि ई०-परफॉरमेंस अप्रैजल एप्प्स के माध्यम से जीविका कर्मियों के द्वारा किये गए कार्यों का मूल्यांकन अब ऑनलाइन प्राप्त किये जा सकेंगे।

12.09.2019 को शेखपुरा जिले के जीविका कार्यालय में ई०-परफॉरमेंस अप्रैजल से सम्बन्धित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शेखपुरा जिला के सभी परियोजना कर्मियों को ई०-परफॉरमेंस अप्रैजल के तकनीकी बिन्दुओं से अवगत करवाना था | कार्यशाला का शुभारम्भ जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा गांगुली के द्वारा किया गया।


उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को ध्यानपूर्वक कार्यशाला में बताये जाने वाले तकनीकी बिन्दुओं को बारीकी से समझने के लिए कहा एवं उपस्थित सभी सुपरवाइजर एवं प्रखंड मेंटर को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी कर्मियों का वर्ष – 2017-18 से सम्बन्धित कार्यों का मूल्यांकन करते समय पूरी पारदर्शिता का ध्यान रखेंगे।


किसी भी प्रकार का भेदभाव या व्यक्तिगत कारण अथवा पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कर्मियों के कार्यों का मूल्यांकन नहीं कर सम्बन्धित वित्तीय वर्ष के लिए उपलब्ध कार्य से सम्बन्धित आकंडे को आधार मानते हुए कार्यों का मूल्यांकन करेंगे |
इस कार्य में अनुश्रवण एवं मूल्यांकन प्रबंधक अमरजीत कुमार के द्वारा सभी प्रखंड के सुपरवाइजर को अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जायेगा | ई०-परफॉरमेंस अप्रैजल एप्पस के बारे में प्रभारी एच आर मेनेजर श्री आमोद कुमार के द्वारा सभी कर्मियों को यह बताया गया कि राज्यस्तरीय कार्यालय पर इस पूरी प्रक्रिया को अनुमेहा स्वरूप के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न करवाया जा रहा है | इसके पूर्व सभी कर्मियों के कार्यों का मूल्यांकन मैन्युअल तरीके से किया जाता था, परन्तु इस बार से ई०-परफॉरमेंस अप्रैजल एप्पस के द्वारा उक्त कार्यो को सम्पादित करवाया जाना है |

वर्ष – 2017-18 के लिए सभी कार्यरत जीविका परियोजना कर्मी (जिन्होंने 31.12.2017 के पूर्व अपना योगदान जीविका में दिया है ) इस तकनीक के माध्यम से अपने एक साल के कार्यों के मूल्यांकन से सम्बन्धित प्रपत्र समर्पित कर सकते है | प्राप्त प्रपत्र के आधार पर कार्यरत कर्मियों को उनके द्वारा प्राप्त की गई लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि के अनुसार ए०, बी०, सी०, एवं डी० ग्रेड उपलब्ध करवाया जायेगा, ग्रेडिंग के लिए कुल 105 अंक निर्धारित है जिसमें 80 अंक इनके द्वारा किये गए कार्यों के लिए 20 अंक इनके व्यवहार, कार्य कुशलता एवं उपस्थिति की परख के लिए तथा 05 अंक अतिरिक्त जिम्मेवारियों का कुशलता पूर्वक निर्वहन के लिए प्रदान किया जाता है |

DSKSITI - Large

इस एप्प्स के माध्यम से इस माह की 19 तारीख से ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे जिसकी अंतिम तिथि 15 नवम्बर 19 निर्धारित है, इस पूरी प्रक्रिया को जनवरी माह के मध्य तक पूर्ण करवाते हुए अंतिम रूप से परिणाम का प्रकाशन करवा लिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे ससमय पूर्ण कर लिया जायेगा | उक्त कार्यशाला को सफल बनाने में कार्यालय सहायक संजीव कुमार के द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान किया गया ।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

ttt

Comment / Reply From