• Sunday, 24 November 2024
इस ऐतिहासिक गौशाला के जीर्णोद्धार के लिए मसीहा की है तलाश

इस ऐतिहासिक गौशाला के जीर्णोद्धार के लिए मसीहा की है तलाश

DSKSITI - Small

बरबीघा

शेखपुरा जिले के बरबीघा का ऐतिहासिक गौशाला जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। नई कमेटी का गठन तो किया गया है परंतु अर्थ आभाव में जैसे तैसे गौशाला का काम हो रहा है। एक गौ सेवक के द्वारा निस्वार्थ सेवा की जा रही है। यहां अभी तीन गायें हैं। उनके खाने के लिए चारा तक की परेशानी हो रही है। ऐसे में गौशाला कमेटी लगातार लोगों से सहयोग की अपील कर रही है। गौशाला कमेटी के द्वारा बैंक खाता भी सार्वजनिक किया गया है। जिस पर लोगों से सहयोग मांगा जा रहा।

गौशाला कमेटी से जुड़े सचिव धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बरबीघा का गौशाला ऐतिहासिक रहा है। इस गौशाला में 100 से अधिक मवेशी रहते थे और यहां से दुग्ध उत्पादन बड़े पैमाने पर होता था । शहर में दूध की बिक्री होती थी। वहीं शहर के व्यापारियों के द्वारा गौशाला के विकास के लिए अतिरिक्त टैक्स ही दिया जाता था परंतु वह सब बंद हो गया है । जिससे गौशाला का काम चलाना मुश्किल हो गया है। अभी तीन गायों की देखभाल के लिए व्यवस्था नहीं होने से परेशानी हो रही है। गांव को खाने के चारा तक की दिक्कत है। वैसे में जनसहयोग से ही इसका कुछ सुधार हो सकता है।

DSKSITI - Large

नीचे लिखे खाता पे राशि भेज सहयोग कर सकते है

Shree Krishna Gaushala Barbigha

IFC code 2914

SBI account no. 39230971721

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From