• Sunday, 24 November 2024
एक पैर की सीमा ने तोड़ दी सारी सीमाएं : मदद में आगे आए भवन निर्माण मंत्री और सोनू सूद भी

एक पैर की सीमा ने तोड़ दी सारी सीमाएं : मदद में आगे आए भवन निर्माण मंत्री और सोनू सूद भी

DSKSITI - Small

एक पैर की सीमा ने तोड़ दी सारी सीमाएं : मदद में आगे आए भवन निर्माण मंत्री और सोनू सूद भी

न्यूज डेस्क

सोशल मीडिया के नकारात्मक पहलुओं के बीच कई सकारात्मक पहलू भी सामने आ रहे हैं । ऐसे ही एक सकारात्मक पहलू में एक पैर की सीमा के लिए सोशल मीडिया ने सारी सीमाएं तोड़ दी और सीमा के मदद में कई लोग खुलकर सामने आ गए। एक पैर की सीमा की मदद को बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जमुई के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक से लेकर सिने स्टार सोनू सूद भी सामने आ गए हैं।

दरअसल यह पूरा मामला जमुई जिले के खैरा प्रखंड के फतेहपुर की सीमा से जुड़ा हुआ है। सीमा का एक पैर दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गया था और वह एक पैर पर ही अपने गांव के स्कूल में पगडंडियों पर चलकर जाती थी। एक पैर से दिव्यांग सीमा के स्कूल जाने की खबर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो इस खबर को तेजी से सोशल मीडिया ने हाथों-हाथ लिया और सभी जगह सीमा की वीडियो वायरल हो गया।

इस खबर पर संज्ञान लेते हुए बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने सीमा की सहायता में आगे आए और बताया कि महावीर चौधरी संस्थान सीमा की मदद करेगा वही जिला अधिकारी भी वहां पहुंचकर सीमा की मदद की। उसी ट्राई साइकिल दिया उसके पैर की नाप लेकर कृत्रिम पैर की बात कही जबकि सोनू सूद भी आगे आए और कहा कि टिकट भेज रहे हैं सीमा के लिए कोई सीमा नहीं होगी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From