• Sunday, 24 November 2024
स्नातक पास छात्राओं को मिलना है 25000 पर डीईओ को नहीं है जानकारी, लगी फटकार

स्नातक पास छात्राओं को मिलना है 25000 पर डीईओ को नहीं है जानकारी, लगी फटकार

DSKSITI - Small

शेखपुरा

इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के अध्यक्षता में आज श्रीकृष्ण सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा की गई। माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रयोगशाला उपकरण एवं उपस्कर के क्रय एवं उसके उपयोग की समीक्षा की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी को पूर्व में निर्देश दिया गया था कि प्रयोगशाला उपकरण की जाॅच के लिए तीन सदस्यीय कमिटी का गठन कर जाँच करना सुनिश्चित करें। लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इसमें कोई प्रगति नहीं की गई है। इसके कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी को फटकार लगीं और निर्देश दिया गया कि 15 दिनों के अंदर जाॅच प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि इन्टर पास सभी कोटि की अविवाहित 1472 बालिकाओं के विरूद्ध 1430 बालिकाओं के खाते में 10-10 हजार रूपये आर॰टी॰जी॰एस॰ के माध्यम से उनके खाते में भेजी जा चुकी है। शेष 42 बालिकाओं की भी सूची तैयार कर राशि भेजने का निर्देश दिया गया है। स्थानातक उत्तीर्ण छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के तहत 25 हजार रूपये प्रदान किये जाते है। लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बालिकाओं की संख्या की जानकारी नहीं था। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 01 सप्ताह के अंदर सूची उपलब्ध करायें। स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए डिग्री काॅलेज के प्राचार्य के साथ बैठक करें एवं स्नातक उत्तीर्ण बालिकाओं की सूची तैयार करें।


जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण अभियान के तहत 25 विद्यालय किचेन गार्डन का कार्य प्रारंभ करें। कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि शेष विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन देना सुनिश्चित करें। विद्यालय के सभी कक्षों में पंखा चलना चाहिए। जिन विद्यालयों में बिजली मीटर नहीं है वहाॅ मीटर लगाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। विद्यालयों में एम॰डी॰एम॰ बनाने के लिए गैस-सीलेन्डर की आपूर्ति की जाती है। प्रखंडों में समग्र जाॅच के लिए वरीय पदाधिकारी जाते है जिन्हें निर्देश दिया गया कि सिलेन्डर की गुणवता एवं उपयोगिता की जाॅच कर प्रतिवेदन दें। वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि माध्यमिक विद्यालयों में कम उपस्थिति की जाॅच करें एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए आवश्यक कदम उठायें।


पंचायतों में स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय विद्यार्थियों को नेत्र की जाॅच कर निःशुल्क परामर्श एवं दवा की वितरण करने का निर्देश दिया। 09 पंचायतों में माध्यमिक विद्यालय भूमिहीन है। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं स्थानीय प्रतिनिधियों से जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जिला निबंधन कार्यालय के द्वारा आर्थिक युवाओं को बल के अंतर्गत तीन तरह की योजनायें संचालित की जा रही है। उन्होंने वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बिहार स्टूडेंस क्रिडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना, एवं कौशल विकास योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। इसके तहत वांछित शत्-प्रतिशत विद्यार्थियों को लाभ दिलायें।

पाठ्य-पुस्तक क्रय के लिए 89745 विद्यार्थियों के खाते में राशि विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा स्थानांतरित कर दी गई है। जिसमें से 71100 बच्चों ने नई पुस्तकों का क्रय कर लिया गया है। माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों का वेतन मई 2019 तक दे दिया गया है, मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना के तहत 6330 विद्यार्थियों को 18990000 रूपयें बैंक खाता में स्थानांतरित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री बालिका पोषाक के तहत 5410 छात्राओं को 8115000 रूपयें बैंक खाता में स्थानांतरित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री बालक पोषाक योजना के तहत 43651 छात्रों को 14492132 रूपयें उनके बैंक खाता में स्थानांतरित किया गया है।

DSKSITI - Large


आज की बैठक में सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, जिला प्रोगाम पदाधिकारी के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From