• Sunday, 24 November 2024
सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर एक घंटे के अंदर कठोर कार्रवाई

सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर एक घंटे के अंदर कठोर कार्रवाई

DSKSITI - Small

शेखपुरा

इनायत खान जिलाधिकारी, शेखपुरा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के मंथन सभागार में दुर्गा-पूजा को शांतिपूर्ण और उल्लास पूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई। मोहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से समपन्न कराने के लिए शांति समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों को धन्यवाद दिए। उन्होंने दुर्गा पूजा की शुभकामना भी सभी को दिए।

सर्व प्रथम गणमान्य शांति समिति के सदस्यों से एक-एक कर फिडबैक प्राप्त किया गया। पूनम शर्मा, प्रभात कुमार पाण्डेय, शम्भू यादव, अश्वनी कुमार, घाटकुसुम्भा एवं चेवाड़ा प्रमुख के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्तियों ने सार्थक फिडबैक दिए। शम्भू यादव (मुख्य पार्षद नगर परिषद् शेखपुरा के प्रतिनिधि) ने कहा कि मेला में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए जगह-जगह पर अस्थाई शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था करने का सुझाव दिए। तत्काल जिलाधिकारी ने दोनों नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिए कि एक कार्य योजना बनाकर भीड़ वाले स्थलों पर अस्थाई शौचालय एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध करायें।

जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् को निर्देश दिये कि अवशेष हाई मास्ट लाईट को कल तक चालू करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई प्रतिदिन तीन सिफ्ट में करना सुनिश्चित करें। पूजा में सफाई का महत्वपूर्ण स्थान होता है।
दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सतर्कता एवं सहजता का परिचय देना जरूरी है। सभी अधिकारी एवं सदस्यगण टीम भावना से कार्य करेंगे तो दुर्गा पूजा भी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में सफल होंगे। मेला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, सदस्यों एवं पूजा पंडाल के प्रबंधकों को आकर्षक पुरस्कार दिया जायेगा। विपीन कुमार जिला उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि बिहार में शराब बंदी लागू है इसका उल्लंघन करने वाले असमाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। एक विशेष कार्यक्रम बनाकर औचक छापामारी करें।


जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण एवं सद्भाव वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने के लिए कृत संकल्प है। प्रशासन की पहुँच जिला में सभी जगह है। मेला में सिविल डेªस में भी पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। दोषियों को चिन्हित कर तत्काल विधि-सम्मत् कार्रवाई की जायेगी। संकीर्ण गलियों में मोटर साइकिल के द्वारा पेट्राॅलिंग की जायेंगी। ट्रैफिक रूल के अनुपालन के लिए जगह-जगह पर बैरियर लगाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि मेला में लगातार विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। मूर्ति विसर्जन के लिए किसी को नया रूट का निर्धारण नहीं किया गया है। इसके लिए जिला के कई चयनित स्थलों पर फ्लैग मार्च का आयोजन 04 अक्टूबर को सभी अधिकारियों एवं पुलिस बलों के साथ कराया जायेगा। असमाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।


DSKSITI - Large

श्री दयाशंकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए काफी संख्या में पुलिस बलों एवं 200 से अधिक महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है। अफवाह फैलाने वालों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर एक घंटे के अंदर कठोर कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए कार्यालय में 05 टीमों को कार्यशील किया गया है। दूसरे जिला से आकर उत्पाद मचाने वाले असमाजिक तत्वों पर भी कठोर कार्रवाई की जायेगी। बच्चा चोरी का अफवाह न फैलायें और कानून को भी अपने हाथ में नहीं लें। देशी एवं विदेशी शराब बिक्रेता एवं उपभोग करने वालों के भी विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यदि इसके संबंध में सूचना मिलती है तो अधिकारियों को तत्काल सूचित करें।
राकेश कुमार अनुमंडलाधिकारी ने दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए कई निर्देश दियें। सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों से फिडबैक प्राप्त किया गया एवं उन्हें कई निर्देश दिया गया। आज की बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ गणमान्य एवं सम्मानित शांति समिति के सदस्य गण उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From