• Sunday, 20 April 2025
घोटाले का खुलासा: किसानों को नहीं बांटे बीज और हड़प लिया लाखों सरकारी अनुदान 

घोटाले का खुलासा: किसानों को नहीं बांटे बीज और हड़प लिया लाखों सरकारी अनुदान 

stmarysbarbigha.edu.in/
शेखपुरा
जिले में किसानों को सरकार की तरफ से अनुदान पर वितरण करने के लिए आए बीज का वितरण बीज दुकानदार के द्वारा नहीं किया गया और विभागीय मिलीभगत से लाखों रुपए अनुदान की राशि हड़प ली गई। इस गड़बड़ी का खुलासा होने पर अब सभी दुकानदारों से पैसे की वापसी लिए जाएंगे। इस को लेकर विभाग ने कमर कस ली है। जिला मुख्यालय में ऐसे 7 दुकानदार चिन्हित किए गए हैं जो किसानों को अनाज नहीं बांटा और किसानों के अनुदान बांटने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए।
इस घोटाले का खुलासा हो गया है और अब ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर लिया गया है और उससे पैसे की वसूल की जाएगी। जिले में कुल 7 दुकानदार ऐसे चिन्हित किए गए हैं जिनके यहां से ₹4 लाख से अधिक की वसूली कृषि विभाग के द्वारा किया जाएगा।  एक सप्ताह के भीतर यदि दुकानदार पैसे वापस नहीं करेंगे तो लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया होगी। इसके लिए चेतावनी भी दे दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि किसानों को अनुदान पर बीज देने के लिए आया था परंतु दुकानदार ने बीज का वितरण नहीं किया और राशि की निकासी कर ली। ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

मिट्टी सोना नामक दुकानदार पर बड़ा बकाया

DSKSITI - Large

इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया है कि शेखपुरा पटेल चौक पर संचालित मिट्टी सोना नामक दुकान पर सबसे अधिक किसानों के नाम पर अनुदान वसूलने का बकाया है। यह बकाया ढाई लाख रुपए का है। इससे पैसे वसूलने की प्रक्रिया विभाग ने शुरू कर दी है। इसी के साथ साथ प्रसाद एजेंसी, मां भगवती एजेंसी, न्यू अंजली ट्रेडर्स इत्यादि दुकानदारों के पास किसानों के नाम पर बिना बीज वितरण किए अनुदान लेने का मामला आया है जिससे पैसे की वसूली विभाग के द्वारा किया जाएगा।
new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From