• Sunday, 24 November 2024
कोरोना फाइटर काढा बांट बढ़ा रहे हैं रोग प्रतिरोधक क्षमता

कोरोना फाइटर काढा बांट बढ़ा रहे हैं रोग प्रतिरोधक क्षमता

DSKSITI - Small

शेखपुरा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिन्दू परिषद और भाजपा के सदस्यों ने अब आम लोगों के बीच रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 11 तत्वों से बने शुद्ध आयुर्वेद काढा का वितरण शुरू किया है । इस संबंध में सह जिला कार्यवाह अभय कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के कारण परेशान रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले गरीबों को पहले प्राथमिकता के आधार पर भोजन उपलब्ध कराया अब धीरे धीरे रोजगार लोगों को मिलना शुरू हो गया है ।

अब आम लोगों को स्वस्थ्य रखने एवं उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए 11 तत्वों से बने काढा का वितरण शुरू किया गया है। विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष उपेन्द्र प्रेमी अरुण भगत ने कहा कि प्रत्येक दिन सुबह में संघ कार्यालय के समीप काढा पिलाने का कार्य शुरू किया गया है भाजपा जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारु सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य रहने के लिए काढा पिना जरूरी है लगातार चौथे दिन काढा वितरित किए जा रहा है , मौके पर सुभाष बरवीगहिया, दीपक कुमार, रोहित कुमार,रानाप्रताप,अरबिंद हरिओम, बबलू कुमार, संतोष कुमार बलराम आनन्द, राजकुमार सहित अन्य स्वयंसेवक लगे हुए हैं ।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From