• Sunday, 24 November 2024
साइबर क्रिमिनल ने खाता से 82 लाख उड़ाए तो पागल हुआ राजस्थान का कपड़ा फैक्ट्री मालिक

साइबर क्रिमिनल ने खाता से 82 लाख उड़ाए तो पागल हुआ राजस्थान का कपड़ा फैक्ट्री मालिक

DSKSITI - Small
साइबर क्रिमिनल ने खाता से 82 लाख उड़ाए तो पागल हुआ राजस्थान का कपड़ा फैक्ट्री मालिक
न्यूज डेस्क
बिहार का शेखपुरा जिला साइबर क्रिमिन का अड्डा  है। नालंदा जिला का कतरीसराय पहले साइबर क्रिमिनल का अड्डा था। धीरे-धीरे शेखोपुरसराय, बरबीघा शेखपुरा इत्यादि जगहों पर कम उम्र के युवा  जुड़ते चले गए। इन्हीं साइबर अपराध के अड्डे से राजस्थान के भीलवाड़ा के प्रतापनगर के कपड़ा फैक्ट्री मालिक के खाते से ₹82लाख ऑनलाइन उड़ा लिए गए। खाता को हैक कर जब पैसे गायब हो गए तो व्यापारी को सदमा लगा और व्यापारी पागल हो गया । पुलिस भी वहां के हरकत में आई और बरबीघा से दो साइबर अपराध से जुड़े युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। जबकि एक युवक को शक के आधार पर पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

सोनू और प्रदुमन को राजस्थान ले गई पुलिस

राजस्थान पुलिस शेखपुरा पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से कुशेढ़ी गांव निवासी सोनू कुमार और बरबीघा के तैलिक बालिका उच्च विद्यालय के पास रहने वाले प्रदुमन कुमार को गिरफ्तार किया। दोनों युवक अपने परिचित का खाता बैंक में खुलबाते थे और उसे साइबर क्रिमिनल के हाथ तीस हजार में एटीएम के साथ  बेच लेते थे। इसमें वीरपुर केे युवक जितेन्द्र को भी पकड़ा गया। पर उसने खाता खुलने के बाद शक होने पर उसे बंद करा दिया था।
DSKSITI - Large

कपड़ा फैक्ट्री मालिक का अकाउंट हुआ था हैक

प्रताप नगर के कपड़ा फैक्ट्री मालिक का अकाउंट हुआ था हैक । साइबर क्रिमिनल के द्वारा राजस्थान के भीलवाड़ा के प्रताप नगर के एक कपड़ा व्यापारी का अकाउंट हैक करके 82 लाख रुपैया उड़ा लिए थे। इस मामले में वहां प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी। कपड़ा व्यापारी लालानी सूटिंग्स प्राइवेट लिमिटेड हरकचंद लालानी के रूप में चिन्हित हुए और उनका खाता 16 फरवरी को हैक किया गया। आधी रात को 1:00 बजे खाता हैक हुआ और बुधवार की सुबह 9:00 बजते बजते पूरा खाता ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से खाली कर दिया गया। 8 से 10 बार ट्रांजैक्शन हुआ और 82 लाख रुपैया गायब हो गए।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From