• Sunday, 24 November 2024
PM का सपना हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मिला बंद

PM का सपना हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मिला बंद

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा जिले में जिलाधिकारी के निर्देश पर सिविल सर्जन ने हर प्रखंड में ग्राम और शहर के स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण की योजना बनाई है। इस योजना के तहत सिविल सर्जन के द्वारा शेखपुरा सदर प्रखंड के हथियामा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। मंगलवार को किए गए निरीक्षण में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पूरी तरह से बंद पाया गया। यहां कोई कर्मी कार्यरत नहीं दिखाई दिए। यहां तक कि फार्मासिस्ट भी यहां ड्यूटी पर नहीं पाए गए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह ने बताया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ है और यहां स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों की तैनाती की गई है। इसे आज मंगलवार को औचक निरीक्षण में बंद पाया गया है। इस दौरान जितने भी कर्मी यहां तैनात है सभी पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण की यह प्रक्रिया विभिन्न अस्पतालों में लगातार की जा रही है और गायब पाए गए स्वास्थ्य कर्मी चिकित्सकों पर सख्त कार्रवाई हो रही है।

DSKSITI - Large

क्या है हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर

प्रधानमंत्री के महत्वकांक्षी परियोजना में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक ठोस कदम है। यहां सभी तरह के जरूरी स्वास्थ्य चिकित्सा की सुविधा दी गई है। जीवन रक्षक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। इसे बेहतर ढंग से सजाया संवारा गया है। परंतु इस हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी ही गायब मिल रहे हैं।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From