• Sunday, 24 November 2024
मूसलाधार बारिश, वज्रपात, बिजली चमकने से गांव से लेकर शहर तक पानी पानी

मूसलाधार बारिश, वज्रपात, बिजली चमकने से गांव से लेकर शहर तक पानी पानी

DSKSITI - Small

मूसलाधार बारिश, वज्रपात, बिजली चमकने से गांव से लेकर शहर तक पानी पानी

बरबीघा

बरबीघा में शनिवार को दोपहर में मूसलाधार तेज बारिश, वज्रपात, बिजली चमकने, मेघ गर्जन से शहर से लेकर गांव तक पानी पानी हो गया। कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति खतरनाक हो गई। शहर में दुकानों में पानी प्रवेश कर गया तो गांव में धान का बिचड़ा लगाने वाले किसानों के धान के बिचड़े के खेत को नुकसान हो गया। लगातार तेज बारिश होने से कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति हुई। वही मेघ गर्जन और वज्रपात भी भीषण रूप से देखा गया।

शेखपुरा जिले के कुछ स्थानों में तेज बारिश और वज्रपात की सूचना मौसम विभाग के द्वारा पहले ही जारी कर दिया गया था। इसी को देखते हुए 12:00 बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। मूसलाधार बारिश और वज्रपात मेघ गर्जन भी साथ साथ हुआ।

बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के कई मुख्य मार्गों पर 3 फीट तक जलजमाव की स्थिति रही। कई जगहों पर दुकानों में पानी प्रवेश कर गया। दुकानदार दुकान से पानी निकालते देखे गए। पुरानीशहर मोहल्ला में सड़क पर भारी बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति रही तो डाकघर के नीचे मेन रोड में भी जलजमाव की स्थिति देखने को मिली।

  1. ठनका गिरने , जलजमाव से संबंधित किसी तरह की सूचना

7992322662
DSKSITI - Large

9430804472

पर देने का कष्ट करें

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From