• Thursday, 28 November 2024
पीने का नहीं मिल रहा पानी तो महिलाओं ने घेर लिया ऑफिस

पीने का नहीं मिल रहा पानी तो महिलाओं ने घेर लिया ऑफिस

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

सदर प्रखंड के कई गांव में लोंगो के बीच पानी की समस्या को लेकर शनिवार के दिन सैकड़ों महिला एवम पुरुषों ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय का घेराव किया। आंदोलन का नेतृत्व भाजपा नेत्री एवम पूर्व जिला परिषद सदस्य रेशमा भारती ने की। आंदोलन में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या देखी गई।

आंदोलनकारियों ने पीएचईडी कार्यालय में कामकाज को ठप कर दिया और कार्यालय पर अपना कब्जा जमा लिया। आंदोलन पर डटे लोंगो ने कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया और इस दौरान नारेबाजी की।

इस आंदोलन के चलते कार्यालय में घण्टो कामकाज बाधित रहा। बाद में आंदोलनकारियों का एक शिष्टमंडल लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार से मिलकर क्षेत्र में पानी की समस्या, खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति कराने तथा जरूरतमंद स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की। बाद में कार्यपालक अभियंता के आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म हुआ।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From