• Sunday, 24 November 2024
सर्वाधिक 76% मतदान पानापुर में, सर्वा में मतगणना जारी, विजय सिंह आगे

सर्वाधिक 76% मतदान पानापुर में, सर्वा में मतगणना जारी, विजय सिंह आगे

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा जिले के पांच प्रखंडों के कुल 44 मतदान केंद्रों पर 9 पैक्सों के लिए चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। पीठासीन पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता इत्यादि की निगरानी में सभी जगह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में चुनाव करवाए गए। शांतिपूर्ण चुनाव के बाद बरबीघा के सर्वा में मतगणना शाम से शुरू हो गई है । पहले चरण में गिनती के बाद विजय सिंह आगे बताए जा रहे हैं।

संपन्न हुए चुनाव में पानापुर में 76% मतदान हुए । जबकि सबसे कम मतदान लोहान में 48, 80% हुआ। जिले में औसतन 63. 48% मतदान हुए हैं।

शेखपुरा केंद्र संख्या 14,
बरबीघा 03
चेवाड़ा 13 ,
घाट कुसुंबा 10 ,
शेखोपुर सराय में 04

DSKSITI - Large

मतदान प्रतिशत

पानापुर-75.73%
लोहान-48.81%
पचना-59.82%
पैन–65.98 %
गगरी-69.27 %
सर्वा–62.87 %
लहना-61.58 %
भदौसी-58.91 %
चरुआवां–68.45 %

मिली सूचना में बताया गया है कि सर्वा पंचायत के 3 मतदान केंद्रों पर पैक्स का चुनाव हुआ। पहले मतदान केंद्र की मतगणना के बाद विजय सिंह अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आगे बताए जा रहे हैं।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From