• Sunday, 24 November 2024
काला बाजार से यूरिया बेचते दुकानदार को अधिकारी ने रंगे हाथ पकड़ा

काला बाजार से यूरिया बेचते दुकानदार को अधिकारी ने रंगे हाथ पकड़ा

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा जिले में यूरिया की कालाबाजारी का मामला खुलेआम चलता है। प्रत्येक साल मनमाने कीमत पर यूरिया की बिक्री दुकानदार करते हैं। यूरिया के थोक विक्रेता के मनमानी से खुदरा विक्रेता मजबूरन अधिक कीमत पर यूरिया की बिक्री करते हैं। वैसे में प्रत्येक साल इसकी खानापूर्ति भी होती है और कृषि पदाधिकारी इसकी लीपापोती भी करते हैं। पिछले दिनों जिलाधिकारी ने इस पर सख्ती दिखाई है तो यूरिया की कालाबाजारी का मामला खुलकर सामने आने लगा है। इसी क्रम में बरबीघा में कई दुकानदार 265 के यूरिया को ₹350 में बेचते रंगे हाथ पकड़े गए। छापेमारी का अभियान सोमवार को वरीय उप समाहर्ता अर्चना कुमारी के द्वारा चलाया गया था । छापेमारी में दुकानदार 350 में यूरिया बेच रहे थे। कई ग्राहकों ने दुकानदार से खरीदते किसान ने स्वीकारोक्ति की।

थोक विक्रेता दुकान बंद करके फरार

यूरिया की कालाबाजारी में थोक विक्रेता के हाथ होने की बात लगातार सामने आती है। ऐसे में छापेमारी से पहले ही थोक विक्रेता भागने में सफल रहा है। दूसरे दुकानों में छापेमारी हो रही थी उधर उसकी सूचना मिलने पर महावीर चौक के पास बुलाचक में संचालित लक्ष्मी ट्रेडर्स नामक दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गया। वरीय उप समाहर्ता वहां पहुंचे और इसकी जांच की। फरार दुकानदार पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को दिया जाएगा।

जिला कृषि पदाधिकारी ने दिया था क्लीन चिट

थोक विक्रेता के उर्वरक की कालाबाजारी अधिक कीमत पर बिक्री को लेकर जिलाधिकारी जहां सख्त थी वहीं जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा जांच किए जाने के बाद थोक विक्रेता को क्लीन चिट दिया गया था। क्लीन चिट में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई गई थी। जिला कृषि पदाधिकारी ने अपनी जांच में कहा कि थोक विक्रेता के पास सब कुछ ठीक-ठाक है। ऐसे में वरीय उप समाहर्ता जब पहुंचे तो थोक विक्रेता के फरार होने पर सवाल उठने लगा है।

थोक विक्रेता पर भी होगी कार्रवाई

वरीय उप समाहर्ता अर्चना कुमारी ने बताया कि अधिक कीमत पर यूरिया बिक्री का मामला सामने आया है। किसानों ने 350 में उर्वरक खरीदने की बात कही है। लक्ष्मी ट्रेडर्स नामक दुकानदार मौके से दुकान बंद करके फरार हो गया। उसके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों के लाइसेंस रद करने की प्रक्रिया होगी। काला बाजार में यूरिया बिकने नहीं दिया जाएगा। उधर जिलाधिकारी को इसका रिपोर्ट सौंपा जाएगा। जिलाधिकारी इनायत खान इस मामले को गंभीरता से लिया है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From