• Tuesday, 27 January 2026
अब मिल गया यह हथियार, गांव में कोरोना से लड़ने की इस तरह हो रही तैयारी

अब मिल गया यह हथियार, गांव में कोरोना से लड़ने की इस तरह हो रही तैयारी

Vikas

अब मिल गया यह हथियार, गांव में कोरोना से लड़ने की इस तरह हो रही तैयारी

शेखपुरा

बिहार सरकार के निर्देशानुसार गांव में पॉजिटिव कोविड-19 मरीज से लड़ने की तैयारी कर ली गई है। जिले में एएनएम को ऑक्सीमीटर और थर्मल स्क्रीनिंग दे दिया गया है और पॉजिटिव मरीजों के ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन का स्तर जांच प्रत्येक दिन करने का निर्देश दिया गया है। इस को लेकर शनिवार को ही सभी को प्रशिक्षित कर दिया गया है। सोमवार से यह अभियान शुरू हो जाएगा। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि 200 से अधिक ऑक्सीमीटर उपलब्ध हो गया है।

जिले में नर्सों को यह दे दिया गया है। सभी को प्रशिक्षित कर के हिट नामक ऐप पर ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन नापने के बाद डाटा भी चढ़ाने का काम दिया गया है। इस वजह से ऑक्सीजन के स्तर गिरने की मॉनिटरिंग स्वास्थ विभाग के द्वारा किया जा सकेगा और गांव में पॉजिटिव रहने वालों की जान बचाई जा सकेगी। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के दूसरे लहर में लोगों की मौत की सूचना सर्वाधिक रही है। ऑक्सीजन स्तर गिर जाने के बाद उन्हें बचाना मुश्किल हो जाता है। आइसोलेशन केंद्र पर कई मरीज बहुत कम ऑक्सीजन स्तर पर पहुंचते हैं जिससे उनको चिकित्सक नहीं बचा पाते । डॉ अशोक कुमार कहते हैं कि ऑक्सीजन स्तर गिरने से पहले ही यदि मरीज आइसोलेशन में भर्ती हो जाए तो उनकी जान को बचाना आसान हो जाएगा।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From