• Sunday, 24 November 2024
जिला निरीक्षण समिति द्वारा सुरक्षित स्थान मटोखर का किया गया निरीक्षण

जिला निरीक्षण समिति द्वारा सुरक्षित स्थान मटोखर का किया गया निरीक्षण

DSKSITI - Small

शेखपुरा

विधि विवादित बालकों के लिए बने मटोखर स्थित सुरक्षित स्थान का आज जिला निरीक्षण समिति के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षित स्थान में आवा सित विधि -विवादित किशोरों के स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, सुरक्षा, व्यवसायिक प्रशिक्षण, मेडिटेशन एवं योगा से संबंधित कई बिंदुओं पर गहन जांच किया गया।निरीक्षण के क्रम में सुरक्षित स्थान के अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि सुरक्षित स्थान को एक आदर्श बाल देख-रेख संस्थान बनाने के लिए दिए गए निर्देश के आलोक में आवश्यक कार्य करें ।

इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक डॉ अर्चना कुमारी, सिविल सर्जन वीर कुमार सिंह, मनोचिकित्सक वीरेंद्र कुमार, चिकित्सक जय राम पंडित ,सीपीओ संदीप भारती सच्चिदानंद कुमार , सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास , किशोर न्याय परिषद की सदस्य किरण सिन्हा ,अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार एबम जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मी अमित कुमार,लेखपाल प्रभात कुमार सिंह भी मौजूद थे निरीक्षण के दौरान सुरक्षित स्थान में स्थाई तौर पर रसोईया की नियुक्ति एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति के लिए संचिका बढ़ाने का आदेश दिया गया तथा सुरक्षा के लिए 4 अतिरिक्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराने हेतु आरक्षी अधीक्षक को पत्र भेजने का निर्देश दिया गया।

DSKSITI - Large

इस अवसर पर बच्चों को योगा एवं मेडिटेशन कराने के लिए प्रत्येक वार्ड में सुबह 8:00 बजे रिकॉर्डेड मेडिटेशन सीडी उपलब्ध कराने एवं नियमित योगा करवाने का प्रबंध करने हेतु अधीक्षक को निर्देश दिया गया । साफ सफाई पर नियमित तौर पर बेडशीट एवं बच्चों के कपड़े धुलाई करवाने का निर्देश दिया गया। प्ले स आफ सेफ्टी में आवासित विधि विवादित किशोरों में जिन किशोरों को भी किसी तरह के स्वास्थ्य संबंधित शिकायत था उसका ऑनस्पॉट चिकित्सीय जांच किया गया तथा सभी बच्चों का मेडिकल कार्ड अप टू डेट करने की सलाह दी गई ।

इस अवसर पर बच्चों के लिए बनाए गए भोजन की भी जांच चिकित्सक विरेंद्र कुमार के द्वारा की गई जिसे संतोषप्रद बताया गया तथा दाल की मात्रा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है ।इस संबंध में जानकारी देते हुए बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास ने बताया कि पूरे बिहार में 16 वर्ष से ज्यादा के गंभीर मामलों के आरोपी किशोरों को शेखपुरा में रखा जाता है ,वर्तमान में विभिन्न जिलों के कुल 62 बच्चे आवासित है। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा के लिए वॉच टॉवर एबम गार्ड रूम बनाने में भवन निर्माण विभाग द्वारा की जा रही लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा गुणबत्ता पूर्ण कार्य अबिलम्ब शुरू करने का निदेश दिया गया है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From