• Sunday, 24 November 2024
सदर अस्पताल से ढाई महीने पहले गायब हुआ था वह नवजात, पुलिस की छापेमारी

सदर अस्पताल से ढाई महीने पहले गायब हुआ था वह नवजात, पुलिस की छापेमारी

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा पुलिस को ढाई महीने पहले सदर अस्पताल से गायब हुए बच्चे के रिकवरी में भले सफलता नहीं मिली हो परंतु पुलिस किसी भी सूचना को अनदेखी नहीं कर रही है। ऐसी एक सूचना पर पुलिस ने आंदोली गांव में छापेमारी की। दरअसल चेवाड़ा के चकन्द्रा गांव निवासी महिला मुस्कान कुमारी के गोद से सदर अस्पताल में एक नकाबपोश महिला ने नवजात बच्चे की चोरी कर ली थी।

DSKSITI - Large

वही आंदोली गांव में एक निसंतान दंपत्ति के गोद में बच्चा होने की सूचना पर मुस्कान कुमारी के पति के द्वारा पुलिस को आशंका के मद्देनजर सूचना दी गई और पुलिस ने गांव में छापेमारी कर दी। इस छापेमारी में पुलिस ने जब छानबीन की तो मामला कुछ और ही निकला। दरअसल पुलिस ने जिस घर में छापेमारी की उक्त महिला निःसंतान थी और अपने मायके में रह रही थी। बाद में महिला का प्रसव हुआ और वह बच्चे लेकर अपने ससुराल आए तो आशंका जाहिर की जाने लगी। लोगों ने कहा कि सदर अस्पताल से चोरी का ही बच्चा है। परंतु पुलिस की छानबीन में वह बच्चा उक्त महिला की निकली। पुलिस फिर वहां से लौट आयी। उधर चोरी मामले में नवजात के पिता छोटू कुमार ने कहा कि उनके बच्चे को खोजने के लिए पुलिस मेहनत नहीं कर रही नहीं तो उनका बच्चा अबतक उनके गोद में होता। बच्चा चोरी के एक मामले में मिर्जापुर गांव से एक महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। उससे भी छानबीन में सदर अस्पताल से चोरी हुए मामले का कोई जानकारी नहीं निकल सका।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From