• Sunday, 24 November 2024
भाला फेंक, तीरंदाजी सिखाने के लिए गांव-गांव में ट्रेनिंग देगी आरएसएस…

भाला फेंक, तीरंदाजी सिखाने के लिए गांव-गांव में ट्रेनिंग देगी आरएसएस…

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

मंगलवार के कटरा चौक स्थित अस्तित्त्व जिला कार्यालय में राष्ट्रीय स्वयं संघ की बैठक हुई। बैठक के बाद प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता कीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजेश्वर प्रसाद ने की।

अपने संबोधन में पूर्व विधायक ने कहा कि गाँव से पारंपरिक खेल का युवाओ में दिलचस्पी कम होता जा रहा है । इस लिए अब गांव-गांव जाकर लोगों के बीच जागृति लानी होगी ।

कबड्डी, भाला फेंक, तीरंदाजी

उन्होंने कहा कि कबड्डी,भाला फेंक,
तीरंदाजी, खो खो, लंगडी कबड्डी, कुश्ती सहित कई तरह के खेलों के प्रति युवाओं में रुझान कमा है।

इसके लिए क्रीड़ा प्रतिभा की तरफ से सुदूर वर्ती गांव-गांव जा कर प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखारने व सँवारने में मदद करेगी उसकी प्रतिभा को कुंठित होने में वचाव के लिए गांवों में खेलों का आयोजन कर उन्हें निखारने के काम करेगी ।

बैठक में जिला संयोजक राजीव रंजन, संगठन मंत्री संजीब कुमार, जिला प्रचार प्रमुख अभय कुमार, जिला शारीरिक प्रमुख गोपाल कुमार, विस्तारक ध्रुव कांत ,विशाल आनंद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

DSKSITI - Large

कबड्डी खेल का किया जाएगा आयोजन

क्रीड़ा भारती की ओर से जिले में कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया है। खेल प्रतियोगिता में सर्वप्रथम 16 टीम भाग लेगी जिसमें शेखपुरा अनुमंडल मैदान शाखा से दो टीम, श्यामा सरोवर पार्क शाखा से दो टीम, बुधौली पोखर शाखा से दो टीम, गगौर शाखा से एक टीम, ककरार शाखा से दो टीम , चकंदरा शाखा से दो टीम, जमालपुर शाखा से एक टीम सहित 16 टीम भाग लेगी ।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From