• Wednesday, 07 January 2026
मोतिहारी: शराबी ने कुत्ते का मांस खरगोश बताकर बेचा, ग्रामीण बीमार

मोतिहारी: शराबी ने कुत्ते का मांस खरगोश बताकर बेचा, ग्रामीण बीमार

Vikas

मोतिहारी: शराबी ने कुत्ते का मांस खरगोश बताकर बेचा, ग्रामीण बीमार

मोतिहारी, 23 दिसंबर: 

बिहार के मोतिहारी जिले के मधुबन प्रखंड के गरहिया थाना क्षेत्र के गरहिया गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां के शराबी युवक मंगरु सहनी ने शराब के लिए पैसे जुटाने को एक बेजुबान कुत्ते की निर्मम हत्या कर उसके मांस को टुकड़ों में काटा और ग्रामीणों को खरगोश (खरहा) का मांस बताकर बेच दिया। एक हजार रुपये प्रति किलो की ऊंची कीमत पर ठगे गए ग्रामीणों ने ठंड के मौसम में गर्मी के लिए मांस खरीदा और चाव से खा लिया, लेकिन रात में उल्टी-दस्त से पीड़ित हो गए।

 पीड़ित लक्ष्मी देवी ने बताया, "हमने खरगोश का मांस समझकर खाया, लेकिन सुबह मंगरु खुद आया और कुत्ते का मांस बताया। हमारी तबीयत बिगड़ गई।" वहीं, रामप्रवेश सहनी ने कहा, "ये घिनौना अपराध है। हमने थाने में शिकायत की है। मंगरु रोज शराब पीकर ठगी करता है।"

 ग्रामीणों ने जांच में बागवान में कुत्ते का कटा सिर और पैर की हड्डियां बरामद कीं, जिससे गुस्सा भड़क गया।मंगरु ने कल शराब के लिए पैसे न होने पर कुत्ते को मारा, मांस बेचा और पैसे से नशा किया। सुबह सच्चाई बताने आया तो धमकी देकर भाग गया। पीड़ितों ने गरहिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

 थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने कहा, "मामला संदिग्ध है। जांच चल रही है। सत्यापन के बाद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई होगी।"गांव में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीण न्याय की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर हड़कंप मचा दिया है।

#MothariDogMeat #DogMeatScandal#DogAsRabbit #MothariScam#MangruSahni #DogKilling#GarhiyaDogMeat #BiharScandal#MothariMadhuban #GarhiyaNews#BiharDogMeat #HareMeatFraud#GarhiyaBazaar #VillagersSick#DogMeatPoisoning #MothariHealthAlert#SachinPandeyReport #MothariReport#AdityaKumarSHO #GarhiyaPolice#BiharFraud #RabbitScam#LakshmiDevi #RampraveshSahni#DrunkardCrime #LiquorForMeat#MadhubanBlock #SensationalNews#BiharVillage #DogSlaughter#MothariNews #DogMeatCase#GarhiyaVillage #RabbitFraud#BiharCrime #MeatScam#VillagerVictims #DogMeatSold#MothariPolice #ShockingIncident

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like