• Friday, 05 December 2025
जन्म लेते ही शिशु को झाड़ियों में मरने के लिए फेंक और

जन्म लेते ही शिशु को झाड़ियों में मरने के लिए फेंक और

Vikas
जन्म लेते ही शिशु को झाड़ियों में मरने के लिए फेंक और  
शेखपुरा

गुरुवार की दोपहर बरबीघा प्रखंड के माउर गांव में वह हृदयविदारक दृश्य सामने आया जिसने मानवता को कटघरे में खड़ा कर दिया। किसी निर्दयी माता या क्रूर सोच से भरे व्यक्ति ने जन्म लेते ही एक मासूम कन्या शिशु को झाड़ियों में मरने के लिए फेंक दिया। समाज के इस अमानवीय और कुत्सित चेहरे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया।

झाड़ियों में नवजात के पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों तक पहुंची तो वार्ड पार्षद प्रसून कुमार भल्ला ने तुरंत बरबीघा थाना को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही दरोगा गौतम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कांटों से भरी झाड़ियों में से बच्ची को बाहर निकालकर थाने ले आए। वहां से जिला बाल संरक्षण इकाई को सूचित किया गया, जो तुरंत पहुंचकर नवजात को संरक्षण में ले गई।
DSKSITI - Large

मासूम की हालत बेहद दयनीय थी—उसका नाभि तक नहीं काटा गया था। नन्हें शरीर पर झाड़ी के तीखे कांटों के निशान थे। दर्द से चीखती वह बच्ची मानो दुनिया से पूछ रही थी—“मेरा क्या अपराध था?” ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरह उसे फेंका गया था, वह दृश्य किसी भी संवेदनशील व्यक्ति को अंदर तक हिला देने वाला था।
बाल संरक्षण इकाई की टीम ने उसे तुरंत सदर अस्पताल के शिशु नवजात देखभाल केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की टीम उसकी स्थिति पर लगातार नजर रख रही है और उसे आवश्यक चिकित्सा दी जा रही है।
यह घटना केवल एक परित्यक्त नवजात की कहानी नहीं, बल्कि समाज की उस भयावह मानसिकता का आईना है, जो आज भी बेटी को बोझ मानकर जन्म के साथ ही उसके जीवन का अधिकार छीन लेती है। अथवा यह किसी कुंवारी माता ने समाज के डर से करेजे पर पत्थर रख कर कलयुगी माता बनी होगी।
new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like