• Wednesday, 07 January 2026
बस 2 मिनट… और चली जाती हजारों जान! कैसे मौत से बाल-बाल बची पूर्वांचल एक्सप्रेस

बस 2 मिनट… और चली जाती हजारों जान! कैसे मौत से बाल-बाल बची पूर्वांचल एक्सप्रेस

Vikas

बस 2 मिनट… और चली जाती हजारों जान! कैसे मौत से बाल-बाल बची पूर्वांचल एक्सप्रेस”

जमुई

सिमुलतला और लहाबन रेलवे स्टेशन के बीच बीती रात एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते टल गई। गोरखपुर से कोलकाता जा रही 15050 पूर्वांचल एक्सप्रेस महज कुछ मिनट पहले ही जिस डाउन लाइन से गुजरी थी, उसी ट्रैक पर सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी बेपटरी होकर गिर पड़ी। संयोगवश ट्रेन के निकलने के बाद यह हादसा हुआ, जिससे हजारों यात्रियों की जान बच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात्रि 11:01 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस सिमुलतला स्टेशन से डाउन लाइन पर रवाना हुई। इसके ठीक एक मिनट बाद, रात्रि 11:02 बजे आसनसोल से सीतामढ़ी जा रही सीमेंट लदी मालगाड़ी लहाबन स्टेशन से अप लाइन पर गुजरी। कुछ ही देर बाद सिमुलतला से करीब साढ़े तीन किलोमीटर और लहाबन से लगभग साढ़े पांच किलोमीटर की दूरी पर मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बे अपनी लाइन छोड़कर डाउन लाइन पर जा गिरे और रेल पटरियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। यदि पूर्वांचल एक्सप्रेस कुछ मिनट भी लेट होती या मालगाड़ी पहले इस स्थान पर पहुंच जाती, तो एक भीषण टक्कर से इनकार नहीं किया जा सकता था।

रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और राहत व मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। इस घटना के कारण उक्त रेलखंड पर कुछ समय के लिए परिचालन प्रभावित रहा। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने इसे ईश्वर की कृपा बताते हुए राहत की सांस ली है कि समय रहते एक बड़ी रेल त्रासदी टल गई।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From