• Sunday, 24 November 2024

पुलिस को देख शराब के गैलन के साथ नदी में कूदने के मामले में कई की गिरफ्तारी

पुलिस को देख शराब के गैलन के साथ नदी में कूदने के मामले में कई की गिरफ्तारी

पुलिस को देख शराब के गैलन के साथ नदी में कूदने के मामले में कई की गिरफ्तारी 

 
शेखपुरा
 
शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र का मुरारपुर गांव के टाटी नदी के किनारे यहां के कई लोगों के द्वारा देसी शराब की का निर्माण किया जाता है। यहां बड़ा अड्डा पुलिस का दबिश भी लगातार यहां रहता है। इसी मामले में एक वांछित शराब निर्माता और तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह गिरफ्तारी मुरारपुर गांव से ही की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुरारपुर गांव निवासी विकास कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके ऊपर कई अपराधिक इतिहास है और पुलिस उसे खंगाल रही है।
 
 
बताया कि 17 नवंबर को कोरमा थाना क्षेत्र के नदी किनारे पुलिस दल की छापेमारी के दौरान रोहित राम प्लास्टिक के गैलन में शराब लेकर जा रहा था । पुलिस को देखते ही नदी में वह कूद गया। जिसको पुलिस ने सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया। वहीं उसके साथ ही गोहन राम भी भागने लगा जिसे पुलिस के द्वारा पकड़ा गया। इस मामले में कुल 8 लोगों को नामजद बनाया गया।
 
जिसमें 15 मामले में वांछित राजन राम को पुलिस ने 1 जनवरी को गिरफ्तार किया जबकि रोहित राम को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, एक अन्य शराब के मामले में फरार चल रहे घनश्याम राम की गिरफ्तारी को लेकर ही पुलिस घेराबंदी कर रही है। 30 से अधिक मामले उस पर दर्ज है। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि 2 जनवरी को घनश्याम राम के द्वारा अपने घर पर पत्थर वगैरह फेंककर ट्रैक्टर इत्यादि से बैटरी खोल कर पुलिस पर आरोप लगाने का काम किया गया था जिसमें गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने की रणनीति बनाई गई थी परंतु पुलिस छापेमारी कर गिरफ्तारी को लेकर सक्रिय है।
पुलिस को देख शराब के गैलन के साथ नदी में कूदने के मामले में कई की गिरफ्तारी
पुलिस को देख शराब के गैलन के साथ नदी में कूदने के मामले में कई की गिरफ्तारी

Share News with your Friends

Comment / Reply From