• Sunday, 24 November 2024
इंजीनियरिंग एडवांस परीक्षा में वैभव का लहराया परचम

इंजीनियरिंग एडवांस परीक्षा में वैभव का लहराया परचम

DSKSITI - Small

इंजीनियरिंग एडवांस परीक्षा में वैभव का लहराया परचम

बरबीघा

शेखपुरा जिले के बरबीघा के टीवीएस शोरूम के संचालक मनोज कुमार के पुत्र वैभव कश्यप ने इंजीनियरिंग एडवांस परीक्षा पास करने में सफलता हासिल की है। वैभव ने एडवांस परीक्षा से पूर्व मींस परीक्षा में भी अच्छे अंक हासिल किए थे । वैभव के इंजीनियरिंग एडवांस परीक्षा में पास होने पर बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा बधाई दी जा रही है ।

समाचार, समस्या, जनता की आवाज और विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9430804472

इस संबंध में मनोज कुमार ने बताया कि वैभव ने क्लीयरिंग एडवांस की परीक्षा क्वालीफाई कर लिया है। मेंस परीक्षा में भी सर्वोत्तम नंबर था। उधर, बताया कि वैभव की पढ़ाई लिखाई दसवीं क्लास तक डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल से संपन्न हुआ। बाद में उसकी पढ़ाई राजस्थान के कोटा में हो रही थी। जहां से पढ़ते हुए उसने इंजीनियरिंग की परीक्षा में सफलता हासिल की है। शिक्षक सुधांशु शेखर ने वैभव की सफलता पर बधाई देते हुए इसे बरबीघा नहीं जिले के लिए गौरव की बात बताया। साथ ही कहा कि एक ब्रिलियंट विद्यार्थी रहा है। दसवीं की परीक्षा में भी सर्वोत्तम अंक हासिल किया था। 

आपके आसपास में से किसी ने एडवांस परीक्षा पास की है तो 9430804472 नंबर पर व्हाट्सएप संदेश भेजें।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From