• Sunday, 24 November 2024
प्रधानमंत्री के फोटो लगे थैले में अनाज देकर गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ

प्रधानमंत्री के फोटो लगे थैले में अनाज देकर गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ

DSKSITI - Small

प्रधानमंत्री के फोटो लगे थैले में अनाज देकर गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ

शेखपुरा

शेखपुरा में बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम के द्वारा गुरुवार को प्रधानमंत्री कल्याण गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ किया गया । इसके शुभारंभ के मौके पर 25 परिवारों को प्रधानमंत्री के फोटो लगे थैला में सूखा राशन, मसाला, आलू इत्यादि देकर किया गया। इस कार्यक्रम के शुभारंभ का आयोजन शेखपुरा शहरी क्षेत्र के कटनीकोल महादलित टोला में किया गया। मौके पर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोग शामिल हुए।

गरीब परिवार के लोगों को 10 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो आलू, मसाला इत्यादि दिया गया। प्रधानमंत्री के फोटो लगे थैले में इसका वितरण किया गया। शुभारंभ के अवसर पर मंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गरीब, किसान, मजदूर के लिए चलाए जा रहे कई विशेष योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के हित में कई योजनाएं चला रहे हैं। और इसका लाभ गांव गांव में मिल रहा है। महामारी के समय में मुफ्त अनाज देकर दुनिया भर में सबसे बेहतर काम करने वाली सरकार केंद्र की सरकार बनी है।

मंत्री ने जातिगत जनगणना का किया समर्थन

बिहार सरकार में भाजपा के मंत्री जनक राम के द्वारा जातिगत जनगणना के संबंध में पूछे जाने पर उसका समर्थन करते हुए कहा कि बिहार में जातीय स्थिति को किनारे नहीं रखा जा सकता। इस मामले में जनक राम प्रधानमंत्री से मिलने वाले सर्वदलीय समिति में भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि बिहार के विधान मंडल में जातीय जनगणना कराने को लेकर सर्वसम्मति से दो बार प्रस्ताव पारित हो चुका है। जिसमें भाजपा की भी सहमति रही है।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार के साथ-साथ भाजपा नेता मनोज सिन्हा, संजय कुमार, अरविंद कुमार, वरुण सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, विपिन मंडल, केदार साव, रेशमा भारती, गौरव कुमार, मनोज तूफानी, बलराम आनंद इत्यादि भी मौजूद रहे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From