• Saturday, 19 April 2025
जदयू नेता पर करोड़ों की जमीन दबंगई से कब्जा करने, दीवार गिराने, जान मारने की धमकी देने का FIR

जदयू नेता पर करोड़ों की जमीन दबंगई से कब्जा करने, दीवार गिराने, जान मारने की धमकी देने का FIR

stmarysbarbigha.edu.in/
बरबीघा
बरबीघा नगर क्षेत्र के श्री कृष्ण चौक पर पुराने हटिया परिसर में 88 डिसमिल करोड़ों की जमीन को राजनीतिक पकड़ और दबंगई के दम पर कब्जा करने, जबरदस्ती दीवार को गिरा देने, लूटपाट करने और जान मारने की धमकी देने का एफ आई आर दर्ज कराया गया है। बरबीघा थाने में शुक्रवार को यह एफ आई आर दर्ज किया गया। यह एफ आई आर बिहार शरीफ के शेरपुर निवासी फैजुल अहमद गिलानी के द्वारा दर्ज कराई गई है।
इसमें जदयू नेता एवं बभनबीघा गांव निवासी सुरेश सिंह सहित पूरे परिवार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में सुरेश सिंह के सहित उनके भाई उमेश सिंह, महेश सिंह के साथ-साथ पुत्र एवं भतीजे को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें गौतम कुमार, उत्तम कुमार, संजीत कुमार, शशी कुमार, कुणाल कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया गया है कि अहमद गिलानी की पैतृक जमीन क्षेत्र में था जो लीज पर हटिया संचालित करने के लिए दिया गया था। उस पर जबरन कब्जे को लेकर विवाद है। बताया कि राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल करते हुए दबंगई दिखाते हुए उनके जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया गया है। हाईकोर्ट के आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा। पीड़ित व्यक्ति के द्वारा स्थानीय पुलिस पर दबाव में आने आरोप लगाया गया है । उधर बताया जाता है कि कई साल तक जमीन पर कब्जा नहीं होने को लेकर पीड़ित व्यक्ति के द्वारा बाढ़ के लदमा निवासी विवेका पहलवान से संपर्क साधा गया। विवेका पहलवान के हस्तक्षेप के बाद जमीन पर बाउंड्री किया जा रहा था। इसी बाउंड्री को गुरुवार की रात में गिरा दिया गया है जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । वहीं इस करोड़ों की जमीन पर कब्जा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। सुरेश सिंह के द्वारा भी जमीन को लेकर अपना दावा किया जाता है। पैसे देने और कागजात होने का कथित दावा भी किया जा रहा है।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like