• Sunday, 24 November 2024
अति पिछड़ा मुखिया की पिटाई में वीडियो वायरल होने पर प्राथमिकी दर्ज

अति पिछड़ा मुखिया की पिटाई में वीडियो वायरल होने पर प्राथमिकी दर्ज

DSKSITI - Small

अति पिछड़ा मुखिया की पिटाई में प्राथमिकी दर्ज

शेखपुरा
शेखोपुरसराय के अंबारी गांव के अति पिछड़ा वर्ग से मुखिया सुभाष तमोली की झंडोत्तोलन के दौरान दबंगों द्वारा पिटाई के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के हस्तक्षेप के बाद दर्ज कराई गई है। इसमें गांव के ही मुकेश सिंह सहित अन्य को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

 

थानाध्यक्ष ने बताया कि मुखिया से प्राप्त आवेदन के आधार पर रविवार की रात्रि में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । बता दें कि सुभाष तमोली अति पिछड़ा वर्ग से मुखिया है और मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जबरदस्ती चेक पर हस्ताक्षर कराने के दबाव बनाने के आरोप लगाते हुए शिकायत करने गया। उसके बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है । उधर, स्थानीय प्रशासन के द्वारा मुखिया को बर्खास्त करने की अनुशंसा की गई । जिसे पंचायती राज बिहार सरकार को भेजा गया है।

झंडोत्तोलन से रोका और मुखिया को लात जूता से पीटा

झंडोत्तोलन करने के लिए मनरेगा भवन मुखिया पहुंचे तो उसकी दबंगों ने लात जूते से पिटाई की । बेरहमी से पिटाई में मुखिया जमीन पर गिरा रहा। लात जूते से उसकी पिटाई होती रही। यह वीडियो गांव के लोगों ने ही बनाया। वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें आप देख सकते हैं कितनी बेरहमी से लात जूते से कैसे पिटाई हो रही है। एक चुने हुए जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह की पिटाई का मामला वायरल तेजी से हुआ है। इस वीडियो को झूठलाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

12 लाख मांगने पर हुआ विवाद

DSKSITI - Large

इस मामले में आरोपित शेखपुरा जिला सवर्ण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि उनका छड़ सीमेंट का दुकान है। आरोपित बनाया गया है यह राजनीतिक साजिश है। मुखिया के यहां 12 लाख रुपए छड़ सीमेंट का बकाया है। उसी के मांगने पर विवाद उत्पन्न कर दिया गया है।

 

 

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From