• Sunday, 24 November 2024
पारा मिलिट्री फोर्स की निगरानी में रखा गया है ईवीएम मशीन, कड़ी सुरक्षा

पारा मिलिट्री फोर्स की निगरानी में रखा गया है ईवीएम मशीन, कड़ी सुरक्षा

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र शेखपुरा और बरबीघा के मतदान के बाद इवीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। जिले के सभी 690 मतदान केंद्र पर डाले वोट वाले इवीएम और वीवीपेट को कड़ी सुरक्षा के बीच जवाहर नवोदय विधालय में बनाये गए स्ट्रांग रूम में पहुचाया गया।

इस कार्य को लेकर अधिकारी देर रात तक कार्यरत रहे। अब 10 नवम्बर को यही मतगणना का कार्य सम्पन्न किया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा जवाहर नवोदय विधालय के दो भवनों को दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग अलग मतगणना केंद्र बनाया है। इवीएम भी अलग अलग स्ट्रांग रूम में रखा गया है। अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इवीएम जमा करने के बाद पूरी पारदर्शिता के साथ स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है।

DSKSITI - Large

चुनाव प्रेक्षक रविन्द्र एस जगताप की उपस्थिति में चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवार और उनके प्रतिनिधि की उपस्थित में जिला प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम को सील किया गया। इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी और उप निर्वाचन पदाधिकारी भी मौजूद थे। बताया गया कि स्ट्रांग रूम की जिम्मेवारी केन्द्रीय अर्ध सैनिक के हवाले कर दिया गया है। स्ट्रांग रूम के बाहर और अंदर सीसीटीवी को भी निगरानी के लिए लगाया गया है। स्ट्रांग रूम तक पहुचना किसी के लिए भी असम्भव बनाने के लिए बांस से बैरेकेटिंग भी कर दी गयी है।

बैरेकेटिंग के बाहर स्थानीय पुलिस का पहरा भी बैठाया गया है। स्ट्रांग रूम और इवीएम की सुरक्षा और निगरानी के लिए उम्मीदवारों को भी सुविधा दी गयी है। हालाकि उसके निकट किसी को जाने की अनुमति नहीं रहेगी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From