• Sunday, 24 November 2024
Enforcement Inspector : बिहार प्रवर्तन अवर निरीक्षक का Exam शुरू

Enforcement Inspector : बिहार प्रवर्तन अवर निरीक्षक का Exam शुरू

DSKSITI - Small

शेखपुरा

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा बिहार में प्रवर्तन अवर निरीक्षक को लेकर रविवार को एग्जाम आयोजित किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा को लेकर शेखपुरा जिले में 5 केंद्र बनाए गए हैं । पांचों केंद्र पर 1950 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा ली जाएगी। सुबह 10:00 बजे से यह परीक्षा प्रारंभ है। 10:00 बजे से 20 मिनट पहले सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है।

सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर गए हैं और परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी निशांत के द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के आसपास धारा 144 लागू रहेगी।

DSKSITI - Large

मोबाईल ले जाना मना

परीक्षार्थी को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की इजाजत नहीं है। इसी को लेकर परीक्षा केंद्र में जाने वाले परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई और परीक्षा में प्रवेश दिया गया है। परीक्षा में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया था सभी परीक्षार्थी को मास्क लगाकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया है। मास्क को लेकर गहन चेकिंग की गई है।

डीएम उच्च विद्यालय, इस्लामिया उच्च विद्यालय, महिला कॉलेज, आरडी कॉलेज, और मुरारिक स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां 1950 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। 10:00 बजे से लेकर 12 दिन तक होगी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From