• Sunday, 24 November 2024
DM इनायत खान ने MLC चुनाव में अधिकारियों को दिए शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश, टीम रवाना

DM इनायत खान ने MLC चुनाव में अधिकारियों को दिए शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश, टीम रवाना

DSKSITI - Small

डीएम इनायत खान ने एमएलसी चुनाव में अधिकारियों को दिए शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश, टीम रवाना

शेखपुरा
जिलाधिकारी इनायत खान के द्वारा विधान परिषद चुनाव को लेकर समाहरणालय सभा कक्ष के मंथन सभागार में चुनाव से जुड़े सभी पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर निर्देश दिए। इसी के साथ टीम मतदान केंद्रों के लिए सभी आवश्यक सामग्री और मतपत्र के साथ रवाना हो गई।
जिला अधिकारी के द्वारा सभाकक्ष में जॉइंट ब्रीफिंग का आयोजन किया गया था। जिसमें जिलाधिकारी के अलावा एडीएम सत्य प्रकाश शर्मा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर एवं एसडीएम निशांत शामिल हुए। बता दें की मुंगेर विधान परिषद क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर शेखपुरा जिले में 754 मतदाताओं के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा। जिसमें पंचायत चुनाव के दौरान जीते प्रतिनिधि ही केवल मतदान करेंगे। इसमें जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य शामिल है।
DSKSITI - Large

मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक चलेगी । जिले के सभी छह प्रखंड मुख्यालयों में मतदान की प्रक्रिया होनी है। मतदान केंद्र पर एक स्थाई एवं एक पेट्रोलिंग दंडाधिकारी पुलिस बल के साथ लगाए गए हैं । निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है एवं नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। 
शेखपुरा जिले में सभी 6 प्रखंडों में 754 मतदाता में शेखपुरा प्रखंड मुख्यालय में 209, अरियरी में 165, बरबीघा में 140, शेखोपुरसराय में 74, चेवाड़ा में 96 मतदाता हैं।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From