• Sunday, 24 November 2024
दबंग राजद नेता ने नवनिर्मित पीसीसी सड़क को बुलडोजर से उखड़वा दि

दबंग राजद नेता ने नवनिर्मित पीसीसी सड़क को बुलडोजर से उखड़वा दि

DSKSITI - Small

दबंग राजद नेता ने नवनिर्मित पीसीसी सड़क को बुलडोजर से उखड़वा दिया

 

बरबीघा, शेखपुरा 

नोट=वीडियो नीचे उपलब्ध है

शेखपुरा जिले के बरबीघा के गौशाला रोड के निर्माण का काम नगर परिषद क्षेत्र में चल रहा है। इस निर्माण के काम में सामाचक में राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड कार्यालय के आगे से कई फीट तक नव निर्मित पीसीएस की ढलाई सड़क को राजद नेता के द्वारा बुलडोजर से उखड़वा दिया गया।

  इस मामले में राजद नेता और उसके पुत्र पर एफआईआर थाना में करवाया गया है।

 

 

सड़क निर्माण कर रहे कंपनी के मैनेजर कुंदन कुमार के द्वारा बरबीघा के मिशन ओपी में आवेदन देकर इसकी शिकायत की गई है। जिसमें उखदी निवासी राजद के बरबीघा प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता रामदेव यादव और उनके दो पुत्रों के खिलाफ शिकायत की गई है।

 

इसमें बताया गया है कि उखदी गांव निवासी रामदेव यादव अपने पुत्रों के साथ आए और निर्माण कार्य में गड़बड़ी को लेकर गाली-गलौज मारपीट की और कंपनी के जेसीबी ड्राइवर को डरा धमका कर उनके ऑफिस के आगे बने हुए सड़क को तोड़वा दिया। पीसीसी ढलाई की गई थी जिसे जेसीबी चालक को डरा कर तोडवा दिया गया।

 

DSKSITI - Large

उधर, एफआईआर मारपीट करने , पैसा छीनने और रंगदारी की भी बात जोड़ी गई है।

 

हालांकि इस संबंध में रामदेव यादव से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि संवेदक के द्वारा मनमानी की गई है । उनके मकान और ऑफिस के ओर ही सड़क का ढाल दे दिया गया। इससे सड़क का पानी उनके ऑफिस के आगे जमा हो जाता । दूसरे पक्ष के पड़ोसी सड़क पर ही भैंस बांधते हैं इससे उसकी गंदगी भी उनके ऑफिस के आगे जमा हो जाता है। जिससे उनको मना किया गया परंतु संवेदक नहीं माना।

 

 

उधर इस संबंध में निर्माण कार्य कर रहे कनीय अभियंता रोशन कुमार ने कहा की रामदेव यादव के घर के तरफ सड़क का ढाल इसलिए दिया गया कि सड़क के किनारे का नाला उनके ही बगल से गुजरा है । इसलिए ढाल उधर देना अनिवार्य था।

new

SRL

adarsh school

st marry school

दबंग राजद नेता ने नवनिर्मित पीसीसी सड़क को बुलडोजर से उखड़वा दिया #Barbigha #Sheikhpura #BiharNews

Posted by बरबीघा चौपाल on Saturday, December 23, 2023

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like